देहरादून: विश्व स्वास्थ्य संगठन में भारत का कद बढ़ने जा रहा है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन डब्लूएचओ के एग्जीक्यूटिव बोर्ड के अगले चेयरमैन बनने जा रहे हैं. डॉ. हर्षवर्धन 22 मई को अपना पदभार ग्रहण करेंगे. डॉ हर्षवर्धन को डब्ल्यूएचओ के एग्जीक्यूटिव बोर्ड का चेयरमैन बनाए जाने पर पक्ष और विपक्ष ने बधाई दी है.
बीजेपी के प्रदेश मीडिया प्रभारी अजेंद्र अजय का कहना है कि जब से पीएम मोदी ने कार्यभार संभाला है. तब से वैश्विक मंच पर भारत की धमक दिखाई दे रही है. देश हर क्षेत्र में एक नई पहचान स्थापित कर रहा है. WHO में डॉ. हर्षवर्धन का चयन देश के बढ़ते कदम को दर्शा रहा है. इसके साथ ही भारत अब वैश्विक प्रतिनिधित्व करने के लिए पूरी तरह से तैयार है.