देहरादूनः उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव 2022 के लिए नामांकन की प्रक्रिया 21 जनवरी से शुरू हो चुकी है. लेकिन सोमवार से नॉमिनेशन प्रक्रिया में तेजी देखी जा रही है. देहरादून कचहरी परिसर में राजपुर रोड धर्मपुर और रायपुर विधानसभा के अलावा अन्य सभी सीटों के लिए नॉमिनेशन की प्रक्रिया जारी है. लगातार अलग-अलग पार्टियों के प्रत्याशी भी नॉमिनेशन के लिए पहुंच रहे हैं. वहीं, रायपुर विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी उमेश शर्मा काऊ ने नामांकन दाखिल किया.
सियासी मैदान में दिग्गजः नॉमिनेशन की प्रक्रिया हालांकि 21 जनवरी शुरू हो चुकी है. लेकिन सोमवार से नामांकन की प्रक्रिया में तेजी देखी जा रही है. रायपुर विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी उमेश शर्मा काऊ भी नामांकन के लिए आज पहुंचे थे, जिसके बाद अन्य विधानसभा पर भी लगातार प्रत्याशी अपना नामांकन कर रहे हैं. शाम 4 बजे तक नामांकन करने वाले प्रत्याशियों की जानकारी जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा जारी की जाएगी.
ये भी पढ़ेंः रामनगर सीट से चुनाव लड़ने की गुहार लगा रहे हरीश रावत, कार्यकर्ताओं की सीधी ना, सुनिए ऑडियो
नॉमिनेशन का बदला स्वरूपःइस बार विधानसभा चुनाव में हालात काफी बदले हुए हैं. जहां एक तरफ कोविड-19 प्रोटोकॉल ने चुनाव के तौर-तरीकों को बदला है. वहीं, सर्द मौसम भी चुनावी रंग में अड़चन बनने का काम कर रहा है. हालांकि, लेकिन सर्द मौसम के बावजूद भी सियासी गर्मी लगातार बढ़ती जा रही है. हर बार विधानसभा चुनाव का रंग नॉमिनेशन से शुरू हो जाता था.