उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

आपत्तिजनक टिप्पणी कर एक-दूसरे पर बरसे BJP और AAP, पुतला फूंक किया प्रदर्शन - प्रभाकर उनियाल के बयान के खिलाफ आप का प्रदर्शन

प्रदेश में विधानसभा चुनाव के नजदीक आते ही राजनीतिक दल एक दूसरे के खिलाफ सड़कों पर उतर कर प्रदर्शन कर रहे हैं. बीजेपी प्रवक्ता प्रभाकर उनियाल की टिप्पणी के विरोध में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता 70 विधानसभा सीटों में बीजेपी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. साथ ही बीजेपी प्रवक्ता से अपने बयान पर माफी मांगने पर अड़े हैं.

aap protest
आम आदमी पार्टी

By

Published : Jul 15, 2021, 6:11 PM IST

Updated : Jul 16, 2021, 3:29 PM IST

देहरादून/मसूरी/श्रीनगरः उत्तराखंड में आगामी 2022 में विधानसभा चुनाव होने हैं. जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आ रहा है, वैसे-वैसे सियासी पारा भी चढ़ता जा रहा है. इतना ही नहीं सियासी गलियारों में आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी शुरू हो गया है. बीते दिनों जहां आम आदमी पार्टी की प्रदेश प्रवक्ता उमा सिसोदिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने का आरोप लगा था. जिस पर उन्हें माफी भी मांगनी पड़ी थी. उधर, बीजेपी के नेता भी आपत्तिजनक टिप्पणी करने से नहीं चूके. जिसे लेकर आप कार्यकर्ताओं में उबाल है.

दरअसल, आम आदमी पार्टी की प्रदेश प्रवक्ता उमा सिसोदियाका एक वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हुआ. वीडियो में उमा एक डिजिटल चैनल पर हो रही चर्चा के दौरान उत्तराखंड की जनता के लिए अपमानजनक शब्द का प्रयोग कर रही हैं. इस बयान के बाद उमा की चौतरफा निंदा हुई. इतना ही नहीं बीजेपी ने आप की नब्ज पकड़कर घेरने का प्रयास भी किया. वहीं, विरोध के बीच उमा सिसोदिया को अपने बयान के लिए माफी मांगनी पड़ी.

टिप्पणी पर एक-दूसरे का विरोध.

ये भी पढ़ेंःउत्तराखंड की जनता को अपमानित करने पर 'आप' की उमा ने मांगी माफी

उधर, बीजेपी प्रवक्ता प्रभाकर उनियाल पर आप के मुफ्त बिजली के मुद्दे पर एक मीडिया पैनल चर्चा के दौरान उत्तराखंड की जनता का अपमान करने का आरोप लग गया. उनका बयान सामने आते ही आम आदमी पार्टी उसे मुद्दा बनाकर भुनाने की कोई कोर कसर नहीं छोड़ रही है. इसी कड़ी में बीजेपी प्रवक्ता के बयान को आम आदमी पार्टी ने सभी विधानसभा सीटों में प्रदर्शन करके अपना विरोध दर्ज कराया है.

देहरादून में भी आप कार्यकर्ताओं ने एश्ले हॉल चौक पर बीजेपी का पुतला दहन कर जोरदार नारेबाजी की. साथ ही आप ने आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर कड़ी आपत्ति जताई. आप प्रदेश प्रवक्ता संजय भट्ट ने कहा कि बीजेपी नेता उत्तराखंड की जनता को अपशब्द कह रहे हैं, जो बीजेपी की असली सोच को उजागर करता है. जबकि, उत्तराखंड वासियों ने इस राज्य को पाने के लिए अपना सब कुछ न्यौछावर कर दिया था. वहीं, उन्होंने तीखा हमला बोलते हुए कहा कि जनता को अपमानित करने की आदत बीजेपी की हो गई है.

ये भी पढ़ेंः2022 चुनाव के लिए BJP तैयार, कांग्रेस को नेता प्रतिपक्ष और प्रदेश अध्यक्ष का इंतजार

मसूरी में भी आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने शहर अध्यक्ष सुधीर डोभाल के नेतृत्व में जोरदार प्रदर्शन किया. बीजेपी प्रवक्ता प्रभाकर उनियाल की कड़ी निंदा कर उनके खिलाफ जमकर नारेबाजी की. आप का कहना है कि अगर नेताओं को फ्री बिजली मिल सकती है तो आम जनता को क्यों नहीं? सुधीर डोभाल ने कहा कि लगातार बीजेपी के नेता उत्तराखंड की जनता का अपमान करते आए हैं, जिसका उदाहरण बीजेपी के विधायक कुंवर प्रणव चैंपियन हैं.

उन्होंने कहा कि जब बीजेपी को अपनी जमीन खिसकती हुई नजर आ रही है तो वो बेबुनियाद आरोप आम आदमी पार्टी पर लगा रहे हैं, लेकिन इससे कुछ होने वाला नहीं है. जनता का रुख अब आम आदमी पार्टी की तरफ है. आगामी 2022 में आम आदमी पार्टी प्रदेश में पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने जा रही है. जिससे दिल्ली के तर्ज पर उत्तराखंड का विकास हो सके. आमजन की सहभागिता सरकार में हो सके और आमजन की सुविधाएं लोगों को निशुल्क मिल सकें.

ये भी पढ़ेंःउत्तराखंड में वादों-दावों की राजनीति पर लगेगा विराम! 'गारंटी' से गरमाई पॉलिटिक्स

आम आदमी पार्टी उत्तराखंड में अपनी जमीन तलाशने में जुटी हुई है. ऊपरी तौर पर आप के बड़े नेता कभी फ्री बिजली, कभी पलायन, कभी अपने बयानों के लिए हमेशा चर्चाओं में रहते हैं, लेकिन धरातल पर आप कार्यकर्ताओं में अनुशासन की भारी कमी देखने को मिल रही है. आज श्रीनगर में भी कार्यकर्ताओं ने धरना दिया. जिसमें अनुशासन की कमी नजर आई. कार्यकर्ता सिर्फ सेल्फी और फोटो खिंचवाने तक ही सीमित दिखे.

आप के संगठन मंत्री गजेंद्र चौहान ने कहा कि बीजेपी के विधायक कुंवर प्रणव चैंपियन हमेशा ही उत्तराखंड विरोधी बयान देते हैं, लेकिन उनपर बीजेपी कभी कोई ठोस काईवाई नहीं करती है. जबकि, महंगाई, बेरोजगारी से ध्यान भटकाने के लिए आप प्रवक्ता के बयान को जरूर तूल दे रही है. इससे बीजेपी की करनी और कथनी में साफ अंतर दिखाई पड़ता है.

Last Updated : Jul 16, 2021, 3:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details