देहरादून: उत्तराखंड परिवहन निगम (Uttarakhand Transport Corporation) में एक अगस्त से बायोमेट्रिक हाजिरी (biometric attendance) शुरू होने जा रही है. इसके लिए उत्तराखंड में परिवहन निगम के एमडी रोहित मीणा (MD Rohit Meena) के निर्देशों के बाद महाप्रबंधक संचालन दीपक जैन की ओर से बायोमेट्रिक हाजिरी के आदेश सभी मंडल प्रबंधक, सहायक महाप्रबंधकों को जारी किया गया है. एक अगस्त से किसी भी दफ्तर में कार्यरत अधिकारियों, कर्मचारियों, संविदाकर्मियों की मैन्युअल हाजिरी नहीं होगी.
यह प्रणाली निगम के सभी अधिकारियों, कर्मचारियों, संविदाकार्मिकों, आउटसोर्स कार्मिकों, उपनल कार्मिक, होमगार्ड और पीआरडी जवानों पर भी लागू होगी. निगम मुख्यालय से लेकर रोडवेज के सभी दफ्तरों में यह प्रणाली लागू की गई है. इसी हाजिरी के आधार पर वेतन दिया जाएगा.