उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पर्यटकों से गुलजार हो रहा 'कटा पत्थर', खूब लुभा रहीं हैं सुंदर वादियां - विकासनगर न्यूज

पछवादून क्षेत्र के विकास नगर में वीकेंड पर बड़ी संख्या में पर्यटक कटा पत्थर पर्यटन केंद्र पहुंच रहे हैं. लोग विभिन्न राज्यों से आकर प्राकृतिक सौंदर्य का लुफ्त ले रहे हैं.

कटा पत्थर

By

Published : Aug 4, 2019, 5:29 PM IST

विकासनगर:राजधानी देहरादून से कुछ ही दूरी पर स्थित विकासनगर के कटा पत्थर पर्यटन केंद्र का सुंदर नजारा देखने के लिए वीकेंड पर बड़ी संख्या में पर्यटक पहुंच रहे हैं. यहां का प्राकृतिक सौंदर्य पर्यटकों को खूब लुभा रहा है. प्राकृतिक सौंदर्य से लबालब कटा पत्थर की सुंदर वादियां मन मोह लेती हैं. प्रकृति का ऐसा मनमोहक नजारा देखकर मन प्रफुल्लित हो उठता है.

पर्यटकों से गुलजार हो रहा कटा पत्थर.

पछवादून क्षेत्र के विकास नगर में वीकेंड पर कटा पत्थर पर्यटकों से गुलजार हो रहा है. यहां का प्राकृतिक सौंदर्य देखते ही बनता है. लोग विभिन्न राज्यों से आकर प्राकृतिक सौंदर्य का लुफ्त ले रहे हैं. कल-कल बहती यमुना की जलधाराएं, प्राकृतिक झरने पर्यटकों का मन मोह लेती हैं. चारों तरफ खड़े यमुना नदी के किनारे हरे भरे वृक्ष ऊंची-ऊंची पहाड़ों की हरी-भरी चोटियां मन मोह लेती हैं. ऐसा सुंदर नजारा को देखकर मन प्रफुल्लित होकर कह उठता है वाह क्या बात है.

यह भी पढ़ेंः उत्तराखंड में बनने जा रहा प्रदेश का दूसरा एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय, मिलेगी बेहतर शिक्षा

महाराष्ट्र से आए अपने परिवार के साथ एक पर्यटक ने बताया कि यहां का वातावरण और यहां की सुंदर वादियां, निर्मल जल, प्राकृतिक सौंदर्य का अदभुद नजारा है जिसे देखकर मन हर्षित और प्रफुल्लित होता है. मौका लगा तो दोबारा विहंगम दृश्य को देखने जरूर आएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details