डोईवालाःसामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डोईवाला (Doiwala Community Health Center) को पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप (पीपीपी) मोड से हटाने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. जहां उत्तराखंड क्रांति दल यानी यूकेडी का डोईवाला अस्पताल के बाहर आमरण अनशन जारी है तो वहीं अब कांग्रेस भी अस्पताल को पीपीपी मोड से मुक्त कराने को लेकर आगे आ गई है. इतना ही नहीं कांग्रेस नेता भारत भूषण ने आगामी 25 दिसंबर को आत्मदाह करने का ऐलान (Bharat Bhushan announces self immolation) तक कर दिया है.
दरअसल, डोईवाला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र यानी सीएचसी को पीपीपी मोड से हटाने और उच्चीकरण की मांग को लेकर आंदोलन बीते कई महीनों से चल रहा है. इसके विरोध में कांग्रेसी और ग्रामीण कई बार उग्र धरना प्रदर्शन भी कर चुके हैं. अब कांग्रेस नेता भारत भूषण ने आत्मदाह करने की चेतावनी देकर सरकार और प्रशासन की नींद उड़ा दी है. कांग्रेस नेता भारत भूषण का आरोप है कि जब से डोईवाला के अस्पताल को पीपीपी मोड (PPP Mode) पर संचालित किया गया, उसके बाद से अस्पताल की स्थिति और खराब हो गई है. अस्पताल महज रेफर सेंटर बनकर रह गया है.
ये भी पढ़ेंःCHC डोईवाला में स्वास्थ्य सुविधाएं बदहाल, अस्पताल को पीपीपी मोड से हटाने को लेकर प्रदर्शन
कांग्रेस नेताभारत भूषण ने बताया कि डोईवाला अस्पताल यानी सीएचसी डोईवाला एक मात्र ऐसा अस्पताल है, जहां पर ढाई लाख की आबादी इलाज कराने आती है. गरीब और बेसहारा लोग भी इसी अस्पताल में अपना इलाज कराने आते हैं, लेकिन डोईवाला अस्पताल को पीपीपी मोड पर देने के बाद यह अस्पताल रेफर सेंटर बनकर रह गया है. उनका कहना है कि पीपीपी मोड के बाद अस्पताल में न तो डॉक्टर हैं, न ही स्टाफ है. इतना ही नहीं मरीजों के लिए भी कोई सुविधा नहीं है और दवाइयां भी नहीं मिल पा रही हैं. ऐसे में इसका लाभ जनता को नहीं मिल पा रहा है.