उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कोरोना को लेकर कुछ भी शेयर करने से पहले हो जाएं सावधान, पुलिस आप पर रख रही नजर

सोशल मीडिया पर कोरोना वायरस और लॉकडाउन को लेकर गलत जानकारियां भी पोस्ट की जा रही हैं. जिसको लेकर पुलिस अलर्ट हो गई है, पुलिस अब ऐसे लोगों पर कार्रवाई करने की जा रही है.

सोशल मीडिया
सोशल मीडिया

By

Published : Apr 2, 2020, 3:55 PM IST

Updated : Apr 2, 2020, 5:26 PM IST

देहरादून: इस समय पूरा देश कोरोना महामारी से जूझ रहा है. बाजवूद इसके कुछ लोग सोशल मीडिया पर कोरोना वायरस को लेकर भ्रामक जानकारियां फैलाने में लगे हैं, जो काफी घातक साबित हो रही है. सोशल मीडिया पर ऐसी भ्रामक खबरों पर लगाम लगाने के लिए उत्तराखंड पुलिस की साइबर क्राइम सेल अलर्ट हो गई है. ताकि कोरोना वायरस और लॉकडाउन से जुड़ी कोई भ्रामक खबर सोशल मीडिया पर वायरल न हो.

साइबर थाने के सीईओ अंकुश मिश्रा ने बताया कि इस समय पुलिस के पास सोशल मीडिया पर गलत जानकारी शेयर करने की काफी शिकायतें आ रही हैं. कुछ लोग डब्ल्यूएचओ (विश्व स्वास्थ्य संगठन) की एडवाइजरी के साथ छेड़छाड़ उसे गलत तरीके से प्रसारित कर रहे हैं.

साइबर सेल ने कसी कमर.

पढ़ें-FAKE NEWS के शिकार हुए सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत, सोशल मीडिया पर जमकर हुुई किरकिरी

इसके अलावा कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए फंड मांगना जैसी कुछ ऑनलाइन अफवाहें भी फैलाई जा रही हैं. जिसका समाज पर गलत असर पड़ रहा है. लेकिन अब ऐसे लोगों पर साइबर पुलिस नजर रखी रही है. यदि कोई भी व्यक्ति भ्रामक जानकारियां वायरल करता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Apr 2, 2020, 5:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details