देहरादून: इस समय पूरा देश कोरोना महामारी से जूझ रहा है. बाजवूद इसके कुछ लोग सोशल मीडिया पर कोरोना वायरस को लेकर भ्रामक जानकारियां फैलाने में लगे हैं, जो काफी घातक साबित हो रही है. सोशल मीडिया पर ऐसी भ्रामक खबरों पर लगाम लगाने के लिए उत्तराखंड पुलिस की साइबर क्राइम सेल अलर्ट हो गई है. ताकि कोरोना वायरस और लॉकडाउन से जुड़ी कोई भ्रामक खबर सोशल मीडिया पर वायरल न हो.
साइबर थाने के सीईओ अंकुश मिश्रा ने बताया कि इस समय पुलिस के पास सोशल मीडिया पर गलत जानकारी शेयर करने की काफी शिकायतें आ रही हैं. कुछ लोग डब्ल्यूएचओ (विश्व स्वास्थ्य संगठन) की एडवाइजरी के साथ छेड़छाड़ उसे गलत तरीके से प्रसारित कर रहे हैं.