उत्तराखंड

uttarakhand

उत्तराखंड में लोकेशन मिलने के बाद कैसे गायब हुआ था 'गालीबाज' श्रीकांत? 8 टीमें 4 दिन से लगी थी पीछे

By

Published : Aug 9, 2022, 1:56 PM IST

Updated : Aug 9, 2022, 7:28 PM IST

आखिरकार पुलिस ने श्रीकांत त्यागी (Noida Police arrested Shrikant Tyagi) को दबोच लिया है. घटना के बाद बीजेपी नेता श्रीकांत त्यागी फरार चल रहा था. इस दौरान त्यागी उत्तराखंड के विभिन्न जगहों पर रहा. पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए कई जगहों पर खाक छानती रही है. अब जाकर पुलिस के हत्थे चढ़ पाया है. खबर है कि श्रीकांत त्यागी की हरिद्वार व रुड़की में प्रॉपर्टी भी है.

shrikant tyagi
श्रीकांत त्यागी

देहरादून: नोएडा की सोसाइटी में महिला के साथ गालीगलौच और अभद्रता का आरोपी श्रीकांत त्यागी गिरफ्तार हो गया है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस ने उसे मेरठ से (shrikant tyagi arrested in meerut) गिरफ्तार किया है. नोएडा पुलिस ने चार दिनों से फरार चल रहे त्यागी को 3 लोगों के साथ धर दबोचा है. 25 हजार के इनामी त्यागी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की अलग-अलग टीमों के साथ ही एसटीएफ को भी लगाया गया था. इससे पहले नोएडा पुलिस (Noida Police) ने गैंगस्टर की कार्रवाई कर उस पर 25 हजार इनाम भी घोषित किया था. आरोपी की तलाश में नोएडा पुलिस 8 टीमें 3 राज्यों में तलाश कर रही थीं.

उत्तराखंड में श्रीकांत त्यागी की लोकेशन:उत्तर प्रदेश से फरार होने के बाद त्यागी उत्तराखंड में करीब 24 घंटे रुका था और यह भी खबर है कि वो हरिद्वार में था. उसकी एक और लोकेशन ऋषिकेश में मिली थी. उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी इस मामले में यूपी पुलिस का पूरा सहयोग करने की हिदायतें दी थीं.

हरिद्वार और ऋषिकेश में लोकेशन मिलने के बाद यूपी की करीब 3 टीमें उत्तराखंड पहुंची थीं. टीमों ने फरार गालीबाज आरोपी की तलाश अलग-अलग क्षेत्रों में की. उत्तराखंड पुलिस की भी मदद यूपी पुलिस ने ली, जिसमें नोएडा कमिश्नर ने देहरादून और हरिद्वार के पुलिस कप्तानों से भी संपर्क किया. वहीं, पुलिस से जुड़े सूत्र यह भी बता रहे हैं कि हरिद्वार व रुड़की में त्यागी की कुछ प्रॉपर्टी है, जिसकी जानकारी स्थानीय प्रशासन जुटा रहा है.
ये भी पढ़ेंः'गालीबाज' नेता श्रीकांत त्यागी गिरफ्तार, 3 लोगों के साथ नोएडा पुलिस ने अरेस्ट किया

गालीबाज आरोपी की तलाश: पुलिस सूत्रों के मुताबिक जब यूपी पुलिस हरिद्वार में छानबीन कर रही थी, उस समय आरोपी त्यागी रुड़की के देहात क्षेत्र से पश्चिमी यूपी की तरफ फरार हुआ, जिसका सीसीटीवी फुटेज बहादराबाद टोल प्लाजा से पुलिस को मिला. इसके बाद यूपी पुलिस ने हरिद्वार छोड़कर यूपी की तरफ दोबारा रुख किया.

पुलिस सूत्रों ने बताया कि फरारी के दौरान आरोपी लगातार पत्नी अनु त्यागी और अपने वकील के संपर्क में बना हुआ था. दूसरे मोबाइल नंबर से वह दोनों से बातचीत कर रहा था और सलाह मशविरा कर रहा था. यहीं से उसकी तलाश में जुटी यूपी को बड़ी लीड मिली और आरोपी को उसकी लोकेशन आधार पर मेरठ में धर दबोचा. बताया गया कि श्रीकांत त्यागी बीती रात ही सहारनपुर से मेरठ पहुंचा, जहां वह श्रद्धापुरी कॉलोनी में अपने करीबी के घर रुका था. आरोपी अपने करीबी की मदद से कोर्ट में सरेंडर करने वाला था.

Last Updated : Aug 9, 2022, 7:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details