डोइवाला: विकासखंड के अंतर्गत त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में शनिवार को प्रधान पद के 22 और क्षेत्र पंचायत सदस्य के 7 प्रत्याशियों ने नाम वापस ले लिए हैं. इसी के चलते उम्मीदवारों के चेहरों की तस्वीर साफ होती जा रही है. प्रधान पद की 35 सीटों पर अब 142, क्षेत्र पंचायत की 40 सीटों पर 146, ग्राम पंचायत सदस्य की 386 सीटों पर 180 उम्मीदवारों के निर्विरोध चुने जाने के बाद बची 206 ग्राम पंचायत की सीटों पर अब 437 उम्मीदवारों के बीच मुकाबला होगा.
डोइवाला विकासखंड के अंतर्गत त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में शनिवार को नाम वापसी के अंतिम दिन प्रधान पद के 22, क्षेत्र पंचायत सदस्य के 7 उम्मीदवार और ग्राम पंचायत सदस्य के 35 उम्मीदवारों ने अपने नाम वापस ले लिए हैं. वहीं, चकजोगीवाला ग्राम सभा के प्रधान पद के उम्मीदवार भगवान सिंह नेगी निर्विरोध चुन लिए गए हैं.