रामनगरः बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत आज रामनगर दौरे पर रहे. जहां उन्होंने स्थानीय विधायक दिवान सिंह बिष्ट के कार्यालय पहुंचकर उनका हालचाल जाना. साथ ही पार्टी के पूर्व नगर अध्यक्ष दिनेश गोयल के निधन पर उनके आवास पहुंचकर परिजनों से मुलाकात की. इस दौरान बंशीधर भगत ने कहा कि आज शाम तक प्रदेश की कार्यकारिणी का गठन कर लिया जाएगा. जिसमें बगावती लोगों को भी शामिल किया जाएगा.
प्रदेश कार्यकारिणी गठन पर बोलते बंशीधर भगत. बता दें कि बीते दिनों पूर्व विधायक दीवान सिंह बिष्ट कोरोना संक्रमित पाए गए थे. उनकी हालत गंभीर होने पर उन्हें नोएडा के अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां से इलाज कराने के बाद वो अपने घर पहुंचे हैं. आज प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने रामनगर पहुंचकर उनका हालचाल जाना. साथ ही पूर्व नगर अध्यक्ष दिनेश गोयल के निधन पर परिजनों को सांत्वना दी. उन्होंने कहा कि गोयल पार्टी के समर्पित कार्यकर्ता थे. उनके निधन से पार्टी को क्षति हुई है.
ये भी पढ़ेंःदेहरादून: महिला अपराध के खिलाफ कांग्रेस ने खोला मोर्चा, मौन सत्याग्रह कर जताया विरोध
आज होगी कार्यकारिणी सदस्य की घोषणा
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने कहा कि प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य की घोषणा आज शाम तक कर दी जाएगी. पंचायत चुनाव में पार्टी से बगावत कर चुनाव मैदान में उतरे, कुछ लोगों को पार्टी से बाहर कर दिया गया था. उनकी जल्द ही घर वापसी की जाएगी, लेकिन घर वापसी के लिए उनके गुण और दोष देखे जाएंगे. उसके बाद ही वापसी की जाएगी.
सरकार की योजनाओं की जानकारी घर-घर पहुंचाएंगे कार्यकर्ता
प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर पार्टी पूरी तरह से तैयार है. जिसे लेकर पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के मार्गदर्शन में शिविरों का आयोजन किया जाएगा. उन्हें पार्टी की रीति-नीति और केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं से अवगत कराया जाएगा. जिसके बाद इसकी जानकारी कार्यकर्ता घर-घर जाकर जनता को देंगे.