देहरादून: राजधानी देहरादून में कोरोना को हराने के लिए स्वास्थ्य विभाग लगातार जुटा हुआ है. मेडिकल स्टॉफ के डाक्टर और नर्स हर वक्त अपनी ड्यूटी निभा रहे हैं. इन कोरोना वॉरियर्स के लिए देहरादून के जीएमएस रोड स्थित उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक के पदाधिकारियों ने दून अस्पताल प्रशासन को कोरोना संकट से निपटने के लिए अपना सहयोग दिया.
बैंक की ओर से दून अस्पताल प्रबंधन को 200 पीपीई किट और 500 ट्रिपल लेयर मास्क भेंट किये गए हैं. इस मौके पर बैंक के ब्रांच हेड नीरज जखमोला सहित डॉ ललित मोहन, फार्मासिस्ट सुधा कुकरेती आदि मौजूद रहे.