देहरादूनः प्रसिद्ध चारधाम के कपाट खुलने में कुछ ही समय बचा है. शासन-प्रशासन व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने में जुटा हुआ है. परमिशन मिलने के बाद केदारनाथ और बदरीनाथ के रावल भी उत्तराखंड के लिए रवाना हो चुके हैं. उम्मीद की जा रही है कल यानी रविवार को रावल उत्तराखंड पहुंच जाएंगे. जिसके बाद उनकी कोरोना टेस्टिंग कराई जाएगी. जरूरत पड़ने पर क्वारेंटाइन भी किया जाएगा.
गौर हो कि केदारनाथ धाम के कपाट 29 अप्रैल और बदरीनाथ धाम के कपाट 30 अप्रैल को खुल रहे हैं. तिथि पहले ही तय हो गई है. धाम के कपाट खोलने के दौरान मुख्य पूजा रावल ही कराते हैं. इसे देखते हुए राज्य सरकार ने मंथन करने के बाद बदरीनाथ और केदारनाथ के रावल को उत्तराखंड लाने के लिए परमिशन ले ली है. ऐसे में अब तय समय पर धाम के कपाट खोले जाएंगे.