उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

जल्द उत्तराखंड पहुंचेंगे बदरी-केदार के रावल, कपाट खुलने से पहले होगी कोरोना टेस्टिंग - rawal

केदारनाथ धाम के कपाट 29 अप्रैल और बदरीनाथ धाम के कपाट 30 अप्रैल को खोले जाे रहे हैं. कपाट खोलने के दौरान मुख्य पूजा रावल ही कराते हैं. रावल उत्तराखंड के लिए रवाना हो चुके हैं.

सतपाल महाराज
सतपाल महाराज

By

Published : Apr 18, 2020, 2:23 PM IST

Updated : Apr 18, 2020, 5:00 PM IST

देहरादूनः प्रसिद्ध चारधाम के कपाट खुलने में कुछ ही समय बचा है. शासन-प्रशासन व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने में जुटा हुआ है. परमिशन मिलने के बाद केदारनाथ और बदरीनाथ के रावल भी उत्तराखंड के लिए रवाना हो चुके हैं. उम्मीद की जा रही है कल यानी रविवार को रावल उत्तराखंड पहुंच जाएंगे. जिसके बाद उनकी कोरोना टेस्टिंग कराई जाएगी. जरूरत पड़ने पर क्वारेंटाइन भी किया जाएगा.

रावल के बारे में जानकारी देते पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज.

गौर हो कि केदारनाथ धाम के कपाट 29 अप्रैल और बदरीनाथ धाम के कपाट 30 अप्रैल को खुल रहे हैं. तिथि पहले ही तय हो गई है. धाम के कपाट खोलने के दौरान मुख्य पूजा रावल ही कराते हैं. इसे देखते हुए राज्य सरकार ने मंथन करने के बाद बदरीनाथ और केदारनाथ के रावल को उत्तराखंड लाने के लिए परमिशन ले ली है. ऐसे में अब तय समय पर धाम के कपाट खोले जाएंगे.

ये भी पढ़ेंःभगवान बदरी विशाल के लिए 24 अप्रैल को पिरोया जाएगा तिलों का तेल

पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने बताया कि केदारनाथ और बदरीनाथ धाम के रावल को आने की परमिशन मिल गई है. दोनों रावल उत्तराखंड के लिए रवाना हो गए हैं. जल्द ही दोनों रावल उत्तराखंड पहुंच जाएंगे. जिसके बाद पूरे विधि-विधान से तय मुहूर्त के तहत कपाट खोले जाएंगे.

Last Updated : Apr 18, 2020, 5:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details