उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

11 लाख की लागत से बना व्यायामशाला 14 साल बाद भी नहीं हुआ हैंडओवर, गिर रहे प्लास्टर - उत्तराखंड समाचार

2005 में कालसी के ग्राम पंचायत नेवी के साहिया में करीब 11 लाख रुपये की लागत से बना व्यायामशाला बदहाल स्थिति में है. 14 साल बीत जाने के बाद भी व्यायामशाला में फिटनेस के उपकरण भी उपलब्ध नहीं कराए गए हैं. जिससे स्थानीय युवाओं को इसका लाभ नहीं मिल पा रहा है.

sahiya gym building

By

Published : Jul 27, 2019, 11:19 PM IST

विकासनगरःसाहिया में स्थित व्यायामशाला बदहाल स्थिति में है. करीब 11 लाख रुपये की लागत से बने इस व्यायामशाला में फिटनेस के उपकरण भी उपलब्ध नहीं है. आलम ये है कि चारों ओर घास उग आईं है. जिससे स्थानीय युवाओं को इसका लाभ नहीं मिल पा रहा है. वहीं, युवा कल्याण विभाग और प्रशासन की ओर कोई सुध नहीं ली जा रही है.

बदहाल स्थिति में साहिया का जिम भवन.

बता दें कि साल 2005 में कालसी के ग्राम पंचायत नेवी के साहिया में करीब 11 लाख रुपये की लागत से तत्कालीन सरकार ने एक व्यायामशाला का निर्माण कराया था. इसका मकसद युवाओं को अच्छी फिटनेस देना था, लेकिन 14 साल बीत जाने के बाद भी व्यायामशाला में फिटनेस के उपकरण भी उपलब्ध नहीं कराए गए हैं. इस समय खिड़की और दरवाजे में लगे प्लास्टर भी गिर चुके हैं. चारों ओर से झाड़ियां भी उग आई हैं.

ये भी पढ़ेंःआजम खान और ओवैसी को लेकर हरदा का बड़ा बयान, बोले- पाल रही है बीजेपी

स्थानीय निवासी मनीष चौहान ने बताया कि व्यायामशाला के निर्माण के बाद कोई भी उपकरण नहीं रखे गए हैं. लाखों रुपये खर्च करने के बावजूद भी व्यायामशाला जर्जर हो चुकी है. जिसका लाभ युवाओं को नहीं मिल पा रहा है. ऐसे में विभाग को मामले का संज्ञान लेना चाहिए.

उधर, मामले पर जिला युवा कल्याण अधिकारी पीसी सती ने ईटीवी भारत को बताया कि निर्माण करने वाली कार्यदायी संस्था ने अभी तक युवा कल्याण विभाग को हैंड ओवर नहीं किया है. जबकि, कई बार पत्राचार के माध्यम से आरईएस को अवगत कराया जा चुका है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details