विकासनगरःसाहिया में स्थित व्यायामशाला बदहाल स्थिति में है. करीब 11 लाख रुपये की लागत से बने इस व्यायामशाला में फिटनेस के उपकरण भी उपलब्ध नहीं है. आलम ये है कि चारों ओर घास उग आईं है. जिससे स्थानीय युवाओं को इसका लाभ नहीं मिल पा रहा है. वहीं, युवा कल्याण विभाग और प्रशासन की ओर कोई सुध नहीं ली जा रही है.
बता दें कि साल 2005 में कालसी के ग्राम पंचायत नेवी के साहिया में करीब 11 लाख रुपये की लागत से तत्कालीन सरकार ने एक व्यायामशाला का निर्माण कराया था. इसका मकसद युवाओं को अच्छी फिटनेस देना था, लेकिन 14 साल बीत जाने के बाद भी व्यायामशाला में फिटनेस के उपकरण भी उपलब्ध नहीं कराए गए हैं. इस समय खिड़की और दरवाजे में लगे प्लास्टर भी गिर चुके हैं. चारों ओर से झाड़ियां भी उग आई हैं.