नैनीताल: विश्व प्रसिद्ध कैंची धाम के संस्थापक नीम करौली बाबा के बड़े बेटे अनेग सिंह शर्मा का रविवार भोपाल में निधन हो गया. जिसके बाद से उनके भक्तों में शोक की लहर है. कैंची धाम के सदस्य गिरीश तिवारी ने बताया कि अनेग सिंह शर्मा लंबे समय से बीमार थे. जिनका 95 साल की उम्र में अस्पताल में उपचार के दौरान निधन गया. ऐसे में आज उनका विधिविधान से भोपाल में अंतिम संस्कार किया गया. अनेग शर्मा के निधन से उनके भक्तों में शोक की लहर है.
बता दें कि इससे पहले 28 अप्रैल 2021 को बाबा नीम करौली के छोटे बेटे नारायण शर्मा के छोटे बेटे नारायण शर्मा का भी निधन हो गया था. ऐसे में अब बाबा के परिवार की एक ही सदस्य यानी उनकी बेटी गिरजा ही बची है, जो आगरा में रहती हैं.
नीम करौली महाराज के नजदीकी रहे गिरीश तिवारी बताते हैं कि अनेग सिंह का कैंची धाम से विशेष लगाव था और अनेग कई बार कैंची धाम आया जाया करते थे. साल 2012 में अनेग सिंह बाबा नीम करौली महाराज के काकड़ी घाट स्थित मंदिर के उद्घाटन के मौके पर पहुंचे थे. उस समय अनेग पूर्ण रूप से स्वस्थ थे. वहीं, अब बाबा के बेटे के निधन से उनके भक्तों में अब शोक की लहर है. सोमवार शाम को सुहास नगर स्थित श्मशान घाट में अनेग सिंह का पूरे विधि विधान से अंतिम संस्कार कर दिया गया.