उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

आयुष छात्रों ने शिक्षा मंत्री को दिखाए काले झंडे, पुलिस के साथ हुई झड़प - फीस वृद्धि के खिलाफ आयुष छात्रों का धरना

फीस वृद्धि के खिलाफ धरने पर बैठे आयुष छात्रों का विरोध थम नहीं रहा है. छात्रों ने उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत और कृषि मंत्री सुबोध उनियाल को काले झंडे दिखाए.

आयुष छात्रों

By

Published : Nov 4, 2019, 4:11 PM IST

देहरादून: मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे आयुष छात्रों का आक्रोश थम नहीं रहा है. छात्र फीस वृद्धि के खिलाफ लगातार विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. छात्रों को कांग्रेस छात्र संगठन एनएसयूआई का भी समर्थन मिला है. आयुष छात्रों ने अब शिक्षा मंत्री को काले झंडे दिखाकर विरोध जताया. जानकारी के अनुसार पवेलियन मैदान में उत्तराखंड उदय सांस्कृतिक महोत्सव में उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत और कृषि मंत्री सुबोध उनियाल पहुंचे थे. इसी दौरान एनएसयूआई छात्र और आंदोलनरत आयुष छात्रों ने मंत्री को काले झंडे दिखाए.

आयुष छात्रों ने शिक्षा मंत्री को दिखाए काले झंडे

छात्रों के विरोध को देखते हुए पुलिस ने जबरन उन्हें वहां से हटाने की कोशिश की. इस बीच प्रदर्शनकारियों और पुलिसकर्मियों में तीखी नोकझोंक हुई. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने देर रात एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष मोहन भंडारी समेत चार प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस का विरोध करते हुए देर रात कांग्रेसी नेता और कार्यकर्ता कोतवाली में धरने पर बैठ गए.

यह भी पढ़ेंः बच्चों के चेहरे पर मुस्कान ला रहा ऋषिकेश AIIMS, निशुल्क हो रहा कटे होंठ का ऑपरेशन

गौरतलब है कि पवेलियन मैदान के पास ही निजी आयुष कॉलेजों के छात्र भी परेड ग्राउंड पर धरने पर बैठे हुए हैं. जैसे ही आंदोलनरत छात्रों को पता चला कि पवेलियन मैदान में आयोजित हो रहे कार्यक्रम में उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत और कृषि मंत्री सुबोध उनियाल पहुंच रहे हैं, आयुष छात्रों और उनके समर्थन में आए एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने कार्यक्रम में पहुंचकर मंत्रियों को काले झंडे दिखाए.

दरअसल, निजी आयुष कॉलेज के छात्र बीते कई दिनों से निजी मेडिकल कॉलेजों द्वारा बढ़ाई गई फीस वृद्धि से नाराज हैं. इसी क्रम में आयुष छात्र परेड ग्राउंड में धरने पर बैठे हुए हैं. एनएसयूआई आंदोलनरत आयुष छात्रों की मांगों का समर्थन कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details