देहरादून: मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे आयुष छात्रों का आक्रोश थम नहीं रहा है. छात्र फीस वृद्धि के खिलाफ लगातार विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. छात्रों को कांग्रेस छात्र संगठन एनएसयूआई का भी समर्थन मिला है. आयुष छात्रों ने अब शिक्षा मंत्री को काले झंडे दिखाकर विरोध जताया. जानकारी के अनुसार पवेलियन मैदान में उत्तराखंड उदय सांस्कृतिक महोत्सव में उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत और कृषि मंत्री सुबोध उनियाल पहुंचे थे. इसी दौरान एनएसयूआई छात्र और आंदोलनरत आयुष छात्रों ने मंत्री को काले झंडे दिखाए.
छात्रों के विरोध को देखते हुए पुलिस ने जबरन उन्हें वहां से हटाने की कोशिश की. इस बीच प्रदर्शनकारियों और पुलिसकर्मियों में तीखी नोकझोंक हुई. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने देर रात एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष मोहन भंडारी समेत चार प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस का विरोध करते हुए देर रात कांग्रेसी नेता और कार्यकर्ता कोतवाली में धरने पर बैठ गए.