देहरादून: युवाओं का इन दिनों मॉडलिंग की तरफ रुझान देखने को मिल रहा है. यदि आप सुंदर आकर्षक हैं और हाइट भी अच्छी है तो आप मॉडलिंग में कैरियर बना सकते हैं. एक बार मॉडलिंग के क्षेत्र में यदि लोकप्रियता मिल जाती है, तो धन-दौलत आपके कदम चूमने लगती है. ऐसे में यूआरएस प्लेनर्स की ओर से मॉडलिंग के क्षेत्र में प्रतिभाग करने का अवसर प्रदान किया जा रहा है.
मिस्टर एंड मिस उत्तराखंड ऑफिशल 2021 का हुआ ऑडिशन
पढ़ें-उत्तराखंडी परिधान ने दिलाई जीत, पूजा बनीं दीवा मिसेज इंडिया
इस दौरान आयोजक शेखर चौधरी ने बताया कि उत्तराखंड में युवाओं को ऐसे अवसर बहुत कम मिलते हैं. इस शो के माध्यम से युवाओं को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलता है. उन्होंने ऑडिशन की जानकारी देते हुए कहा कि इस शो की ग्रूमिंग फीस उत्तराखंड में सबसे कम है. इस शो में भाग ले रहे प्रतिभागियों को आगे भी काम के अवसर प्रदान किए जाएंगे.
देहरादून में मॉडलिंग के क्षेत्र में कैरियर बनाने की चाह रखने वाले युवाओं का इस क्षेत्र में आकर्षण बढ़ता जा रहा है. आयोजनकर्ताओं का कहना है कि ऑडिशन में प्रतिभाग करने वाले युवक-युवतियों को मॉडलिंग के क्षेत्र में अग्रसर किया जाएगा, जो उनके रोजगार के लिए सहायक सिद्ध होगा.