देहरादूनः कोरोना केस में कमी के बीच अब धीरे-धीरे जिंदगी पटरी पर लौटने लगी है. इसी के तहत देहरादून के एक निजी होटल में मिस उत्तराखंड 2021 के लिए ऑडिशन का आयोजन किया है. जिसे में देहरादून के अलावा उत्तरकाशी, पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग, टिहरी, पौड़ी समेत अन्य जिलों की 80 खूबसूरत युवतियां रैंप वॉक करती नजर आईं. जबकि, मुख्य प्रतियोगिता नवंबर में आयोजित होगी.
बता दें कि मिस उत्तराखंड प्रतियोगिता का आयोजन देहरादून की एक निजी इवेंट कंपनी सिनमिट कम्युनिकेशन की ओर से किया जा रहा है. यह कंपनी साल 2005 से लगातार मिस उत्तराखंड प्रतियोगिता का आयोजन करती आ रही है. बीते साल कोरोना के कहर के चलते इसका आयोजन टाल दिया गया था. अब कोरोना की रफ्तार धीमी पड़ने पर फिर से आयोजन शुरू हो गया है.
युवतियों ने रैंप पर बिखेरा जलवा. ये भी पढ़ेंःमिस्टर एंड मिस उत्तराखंड ऑफिशियल 2021 का हुआ ऑडिशन
इवेंट कंपनी के संयोजक दलीप संधि ने बताया कि पिछले साल कोरोना की वजह से मिस उत्तराखंड प्रतियोगिता का आयोजन नहीं हो सका था, लेकिन इस बार नवंबर माह के अंत तक मिस उत्तराखंड प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा. जिसके लिए ऑडिशन के माध्यम से 28 युवतियों का चयन किया गया है. जिनकी अगले डेढ़ महीने तक मुख्य प्रतियोगिता के लिए ग्रूमिंग कराई जाएगी.
ये भी पढ़ेंः'स्पॉटी टैलेंट ऑफ उत्तराखंड' का ग्रैंड फिनाले, नन्हें बच्चों की परफॉर्मेंस ने जीता दिल
वहीं, मिस उत्तराखंड प्रतियोगिता के ऑडिशन के लिए प्रतिभाग करने वाली सभी युवतियां रैंप वॉक के तीन अलग-अलग राउंड से होकर गुजरी. जिसमें ड्रेस, इंट्रोडक्शन और कम्युनिकेशन स्किल्स राउंड शामिल थे. इन युवतियों के चयन के लिए मौके पर बतौर जज मिस उत्तराखंड 2018 संस्कृति भट्ट, मिस ब्यूटीफुल हेयर 2015 आकांशा गुप्ता, मिस उत्तराखंड 2019 अनन्या बिष्ट मौके पर मौजूद रहीं.