उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

दीपावली पर स्वास्थ्य महकमा अलर्ट, डॉक्टरों को दिए मोबाइल फोन ऑन रखने के निर्देश - देहरादून समाचार

दिवाली की शाम को आतिशबाजी की वजह से चोटिल लोगों के आने की संभावना को देखते हुए स्वास्थ्य महकमा सतर्क है. ऐसी परिस्थिति में स्पेशलिस्ट चिकित्सकों को 24 घंटे अलर्ट रहने के निर्देश दिए गए हैं. इमरजेंसी की स्थिति में सभी को अपने मोबाइल फोन ऑन रखने के भी आदेश हुए हैं.

दिपावली पर अस्थमा और बर्न का खतरा

By

Published : Oct 27, 2019, 8:42 PM IST

देहरादूनः दीपावली में अस्थमा और बर्न केसों को देखते हुए दून मेडिकल कॉलेज अलर्ट मोड पर है. किसी भी आपातकालीन स्थिति के लिए सभी चिकित्सकों को अपने मोबाइल फोन ऑन रखने के निर्देश दिए गए हैं.

दिपावली पर अस्थमा और बर्न का खतरा

दून मेडिकल कॉलेज के सुप्रिडेन्डेन्ट डॉ. केके टम्टा के मुताबिक रविवार शाम 6:00 बजे से लेकर सोमवार सुबह 6:00 बजे तक हर विभाग के विशेषज्ञ चिकित्सकों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए गए हैं. आतिशबाजी में घायल लोगों के उपचार के लिए डिपार्टमेंट ऑफ मेडिसिन, ऑर्थो, ईएनटी, सर्जरी और आंखों के विशेषज्ञ चिकित्सकों की चरणबद्ध ड्यूटियां लगाई गई है.

ये भी पढ़ेंःपटाखे से तेल के गोदाम में लगी भीषण आग, लाखों का नुकसान

दरअसल दून अस्पताल में दिवाली की शाम को आतिशबाजी की वजह से चोटिल लोगों के आने की संभावना बढ़ जाती है. ऐसी परिस्थिति में स्पेशलिस्ट चिकित्सकों को 24 घंटे अलर्ट रहने के निर्देश दिए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details