उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रुकेगा 'जन्मदिन' का घपला, क्रिकेटर देंगे कंप्यूटराइज्ड बर्थ सर्टिफिकेट - सीएयू

बीसीसीआई के निर्देश पर सीएयू भी सख्त हो गया है. लॉकडाउन के बाद अब सभी खिलाड़ियों को कंप्यूटर के बने जन्म प्रमाण पत्र देने होंगे.

Cricket Association of Uttarakhand
Cricket Association of Uttarakhand

By

Published : Apr 27, 2020, 3:40 PM IST

देहरादून:उत्तराखंड के खिलाड़ियों को रजिस्ट्रेशन के लिए अब कंप्यूटर से बना जन्म प्रमाण पत्र देना होगा. इसके बिना खिलाड़ी अपना रजिस्ट्रेशन नहीं करा सकेंगे. बीसीसीआई के निर्देश पर क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड ने इस नियम को लागू कर दिया है. लॉकडाउन खुलने के बाद इसका सख्ती से पालन कराया जाएगा.

गौर हो कि पिछले साल तमाम खिलाड़ियों के बायोडाटा में जन्म प्रमाण पत्र और स्थायी निवास प्रमाण पत्र में गड़बड़झाला पाया गया था. जिसके बाद से ही उन खिलाड़ियों के खेलने पर बैन लगा दिया गया था. मामले का संज्ञान लेते हुए बीसीसीआई ने कंप्यूटर से बने जन्म प्रमाण पत्र अनिवार्य करने का निर्देश दिया था, लेकिन क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड इस निर्देश को अभी तक लागू नहीं करा पाया. ऐसे में अब क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड ने लॉकडाउन के बाद इस नियम को लागू करने का निर्णय लिया है.

पढ़ें- अर्थव्यवस्था को महत्व देते हुए कोरोना के खिलाफ लड़ाई जारी रखनी होगी : पीएम मोदी

सीएयू सचिव महिम वर्मा ने बताया कि बीसीसीआई की गाइडलाइन को पिछले साल लागू करने को कहा गया था, लेकिन क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड इसका पालन नहीं करा पाया. उन्होंने कहा कि अब लॉकडाउन हटने के बाद इस गाइडलाइन का सख्ती से पालन कराया जाएगा. खिलाड़ियों के कंप्यूटराइज्ड प्रमाण पत्र भी अनिवार्य रूप से जमा कराए जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details