ऋषिकेश: चारधाम यात्रा में व्यवस्थाएं पूरी तरह से चरमरा चुकी हैं. इसकी तस्दीक खुद गढ़वाल कमिश्नर के साथ डीआईजी के यात्रा के प्रवेश द्वार ऋषिकेश में व्यवस्थाओं का जायजा लेने पहुंचने से होती है. हालांकि, दोनों ही आला अफसर व्यवस्था सुचारू होने का दावा कर रहे हैं. मगर ऋषिकेश में फंसे यात्री उनके दावों की पोल खोल रहे हैं. किसी यात्री को बस नहीं मिल रही है, तो किसी को ठहरने का ठिकाना नहीं मिल रहा. धामों में दर्शन के निर्धारित संख्या ने सरकार से लेकर प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियों की मुश्किलें और बढ़ा दी हैं.
शुक्रवार को संयुक्त यात्रा बस ट्रांजिट कंपाउंड बीटीसी में गढ़वाल कमिश्नर सुशील कुमार ने यात्रा व्यवस्थाओं का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने यात्रियों के लिए सभी आवश्यक इंतजाम दुरुस्त रखने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए. उन्होंने अधिकारियों को कैंपस में साफ-सफाई से लेकर बसों की व्यवस्था भी पुख्ता रखने के निर्देश दिए हैं.
चारधाम यात्रा ऋषिकेश में ध्वस्त. गढ़वाल DIG करण सिंह नगन्याल ने पुलिस की सुरक्षा और यातायात व्यवस्था पर संतोष जाहिर करते हुए यात्रियों से विनम्र अपील करते हुए कहा कि रजिस्ट्रेशन के तत्काल बाद वह धामों का रुख न करें बल्कि पंजीकरण के कुछ दिन बाद वह यात्रा पर निकलें.
पढ़ें:सावधान! उत्तराखंड के इन 5 जिलों में होगी भारी बारिश, येलो अलर्ट जारी
कमिश्नर के पहुंचते ही चली झाड़ू: संयुक्त यात्रा बस ट्रांजिट कंपाउंड में कमिश्नर सुशील कुमार के पहुंचने की जानकारी नगर निगम के अधिकारियों को लगी तो एकाएक कैंपस में सफाई कर्मचारी झाड़ू चलाते नजर आए. हालांकि निगम प्रशासन सफाई व्यवस्था मुकम्मल रखने का दावा करता रहा है.
चारधाम यात्रा में दर्शन के लिए यात्रियों की संख्या निर्धारित करने से दिक्कतें बढ़ी हैं. सरकार और प्रशासन के आला अधिकारियों का कहना है कि क्षमता के मुताबिक ही धामों में प्रवेश की इजाजत है. ऐसा नहीं करने से अव्यवस्थाएं बढ़ने की आशंका है. जबकि, विभिन्न राज्यों से दर्शन के लिए पहुंचे तीर्थयात्री कभी रजिस्ट्रेशन, तो कभी बस न मिलने की वजह से परेशान हैं. उनकी दुश्वारियां रजिस्ट्रेशन में होती देरी ने ज्यादा बढ़ाई हैं. तय वक्त का खाना लेकर चलने के बाद अब और ज्यादा समय लगने से उनका खाना भी खत्म होने की कगार पर है.
डीआईजी सख्त: चारधाम यात्रा के लिए ऋषिकेश पहुंच रहे तीर्थयात्रियों को कुछ तथाकथित एजेंटों के द्वारा गुमराह किया जा रहा है, जिसकी वजह से यात्री परेशान हो रहे हैं. दरअसल रजिस्ट्रेशन के नाम पर कुछ लोग उनसे पैसा तो ऐंठ ही रहे हैं. साथ ही गलत तारीख दर्शा कर उनका पंजीकरण कर रहे हैं. इस मामले का संज्ञान लेते हुए डीआईजी गढ़वाल में ऐसा करने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिए हैं.