देहरादून: अर्जुन सिंह को उत्तराखंड का तीसरा राज्य सूचना आयुक्त नियुक्त किया गया है. उनका ये कार्यकाल तीन साल का होगा. अर्जुन सिंह देहरादून के जौहड़ी गांव के ही रहने वाले है.
तीसरे राज्य सूचना आयुक्त के तौर पर अर्जुन सिंह को किया गया नियुक्त, अधिसूचना जारी - उत्तराखंड ताजा समाचार टुडे
उत्तराखंड को तीसरा राज्य सूचना आयुक्त मिल गया है. तीसरे राज्य सूचना आयुक्त के तौर पर अर्जुन सिंह को नियुक्त किया गया है.
बता दें कि इसी साल जनवरी में मुख्य सूचना आयुक्त के तौर पर पूर्व आईएएस अनिल पुनेठा को जिम्मेदारी दी गई थी. साथ ही इसी साल जनवरी में 2 राज्य सूचना आयुक्त भी बनाए गए थे. अब खाली चल रहे राज्य सूचना आयुक्त के तीसरे पद पर नियुक्ति की गई है.
अर्जुन सिंह उत्तराखंड के रिटायर्ड अधिकारी रहे हैं, शिक्षा और पेयजल जैसे महत्वपूर्ण विभागों में उन्होंने अपर सचिव की जिम्मेदारी संभाली है. अर्जुन सिंह की राजनीतिक रूप से अच्छी पहुंच मानी जाती है. अर्जुन सिंह देहरादून के जाखन क्षेत्र में रहते हैं और प्रीतम सिंह से भी उनके अच्छे संबंध बताए जा रहे हैं.