देहरादून: आईपीएल 2020 में हर दिन नया रोमांच देखने को मिल रहा है. जहां एक ओर आईपीएल के मैचों में कई युवा खिलाड़ी अपने प्रदर्शन से अपनी किस्मत बदल रहे हैं, तो वहीं मैदान के बाहर भी कई लोग आईपीएल में सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर अपनी टीम बनाकर अपनी किस्मत बदल रहे हैं. पहले ही उत्तराखंड के दो युवा माय इलेवन सर्कल के जरिए करोड़पति बन चुके हैं. अब उत्तरकाशी जिले के अनुज रावत ने आइपीएल के दौरान मोबाइल प्रीमियर लीग(MPL) में टीम बनाकर एक करोड़ रुपये जीते हैं. जिसकी धनराशि भी उनके खाते में पहुंच गई है.
पढ़ें-गर्म जलस्रोतों से बनाई जाएगी बिजली, इतने मेगावॉट का होगा उत्पादन
अनुज रावत ने आइपीएल के एक मैच में टीम बनाकर न सिर्फ एक करोड़ रुपये जीते, बल्कि उनके हाथ कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ ई-मीट का जैकपॉट भी लगा है. अनुज ने बताया कि 27 सितंबर को आइपीएल में किंग्स इलेवन पंजाब और राजस्थान रॉयल्स के बीच हुए मुकाबले में अनुज की टीम नंबर वन पर रही. जिसके चलते उनकी किस्मत चमकी और एक करोड़ का ईनाम जीत गए.