देहरादूनः शहर में फ्लैट के नाम पर धोखाधड़ी का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है. ऐसा ही शहर का एक परिवार जिसने कई लोगों के साथ फ्लैट देने के नाम पर करोड़ों की धोखाधड़ी कर चुका है. हालांकि कोतवाली पुलिस ने भाई और बहन के खिलाफ फ्लैट के नाम पर 61 लाख 50 हजार की धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर 23 जुलाई को जेल भेज दिया है. साथ ही बाकी लोगों की पुलिस तलाश कर रही है.
ताजा मामला 29 जुलाई को फ्लैट बेचने के नाम पर 25 लाख रुपए की धोखाधड़ी में वंसत विहार पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है. वहीं इस परिवार के खिलाफ शहर के 3 थानों में मुकदमा दर्ज है. देहरादून में एक ही फ्लैट को कई लोगों को बेचने वाला गिरोह सक्रिय है. फ्लैट खरीदने वालों से रकम लेने के बाद फ्लैट तीसरे को भी बेच देते हैं.
जानकारी के अनुसार थाना वसंत विहार क्षेत्र के खुड़बुड़ा निवासी विशाल कटारिया ने 29 जुलाई को तहरीर दी कि विजय पार्क में फ्लैट खरीदने के लिए उन्होंने रूपा कपूर और उनके पति कुणाल कपूर निवासी इंजीनियर्स एनक्लेव जीएमएस रोड को 25 लाख रुपए दिए.
दोनों ने यह फ्लैट किसी दूसरे व्यक्ति के नाम कर दिया. इसके बाद विशाल कटारिया को कई दिनों तक दूसरा फ्लैट दिलाने का भरोसा देते रहे और जब विशाल कटारिया ने अपनी रकम मांगी तो आरोपी मुकर गए. जिसके बाद इस मामले में विशाल कटारिया ने एसआईटी में शिकायत की थी और एसआईटी की जांच की रिपोर्ट के बाद दंपति के खिलाफ फर्जीवाड़े का मुकदमा दर्ज किया गया.
वहीं 1 जून को चरणजीत नागपाल निवासी लुनिया मोहल्ला द्वारा थाना कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई कि वर्ष 2014 में अविनाश कपूर व उसका बेटा रोहन कपूर द्वारा कवाली ग्राम विजय पार्क स्थित एक फ्लैट का सौदा उनके साथ 60 लाख में किया था. जिसमें 45 लाख चरणजीत द्वारा अविनाश कपूर की बहू रूपा कपूर और बेटे कुणाल कपूर को दिए गए.