उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

देहरादून के बंटी-बबली गिरोह पर एक और मामला दर्ज, 2 ठगों की हो चुकी है गिरफ्तारी - uttarakhand news

राजधानी में एक दंपत्ति ने फ्लैट के नाम पर कई लोगों को चूना लगाया है. इस शातिर परिवार के खिलाफ शहर के 3 थानों में मुकदमा दर्ज है.

धोखाधड़ी

By

Published : Jul 30, 2019, 8:25 PM IST

Updated : Jul 30, 2019, 8:33 PM IST

देहरादूनः शहर में फ्लैट के नाम पर धोखाधड़ी का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है. ऐसा ही शहर का एक परिवार जिसने कई लोगों के साथ फ्लैट देने के नाम पर करोड़ों की धोखाधड़ी कर चुका है. हालांकि कोतवाली पुलिस ने भाई और बहन के खिलाफ फ्लैट के नाम पर 61 लाख 50 हजार की धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर 23 जुलाई को जेल भेज दिया है. साथ ही बाकी लोगों की पुलिस तलाश कर रही है.

फ्लैट के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले पति पत्नी पर एक और मामला दर्ज.

ताजा मामला 29 जुलाई को फ्लैट बेचने के नाम पर 25 लाख रुपए की धोखाधड़ी में वंसत विहार पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है. वहीं इस परिवार के खिलाफ शहर के 3 थानों में मुकदमा दर्ज है. देहरादून में एक ही फ्लैट को कई लोगों को बेचने वाला गिरोह सक्रिय है. फ्लैट खरीदने वालों से रकम लेने के बाद फ्लैट तीसरे को भी बेच देते हैं.

जानकारी के अनुसार थाना वसंत विहार क्षेत्र के खुड़बुड़ा निवासी विशाल कटारिया ने 29 जुलाई को तहरीर दी कि विजय पार्क में फ्लैट खरीदने के लिए उन्होंने रूपा कपूर और उनके पति कुणाल कपूर निवासी इंजीनियर्स एनक्लेव जीएमएस रोड को 25 लाख रुपए दिए.

दोनों ने यह फ्लैट किसी दूसरे व्यक्ति के नाम कर दिया. इसके बाद विशाल कटारिया को कई दिनों तक दूसरा फ्लैट दिलाने का भरोसा देते रहे और जब विशाल कटारिया ने अपनी रकम मांगी तो आरोपी मुकर गए. जिसके बाद इस मामले में विशाल कटारिया ने एसआईटी में शिकायत की थी और एसआईटी की जांच की रिपोर्ट के बाद दंपति के खिलाफ फर्जीवाड़े का मुकदमा दर्ज किया गया.

वहीं 1 जून को चरणजीत नागपाल निवासी लुनिया मोहल्ला द्वारा थाना कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई कि वर्ष 2014 में अविनाश कपूर व उसका बेटा रोहन कपूर द्वारा कवाली ग्राम विजय पार्क स्थित एक फ्लैट का सौदा उनके साथ 60 लाख में किया था. जिसमें 45 लाख चरणजीत द्वारा अविनाश कपूर की बहू रूपा कपूर और बेटे कुणाल कपूर को दिए गए.

वहीं दूसरे फ्लैट दिखाने के एवज में चरणजीत सिंह नागपाल से 16 लाख 50 हजार रुपए ले लिए और जब फ्लैट देने का समय आया तो रुपए और फ्लैट देने से मना कर दिया. चरणजीत सिंह से 61 लाख 50 हजार की धोखाधड़ी की गई थी.

उसके बाद सभी संपत्ति बेचकर फरार हो गए थे. शिकायत के आधार पर थाना कोतवाली नगर ने रोहन कपूर, कुणाल कपूर और रूपा कपूर के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया था. पुलिस ने 22 जुलाई को परिवार के दो सदस्य रूपा कपूर और भाई रोहन कपूर को गुड़गांव से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था.

यह भी पढ़ेंः उत्तराखंडः हनुमान चालीसा पाठ करने की जिद पर अड़े हिन्दू संगठन के लोग, भारी पुलिस बल तैनात

इसी तरह इस परिवार ने शहर के 5 लोगों को फ्लैट के नाम पर करोड़ों की धोखाधड़ी की और देहरादून के 3 थाने राजपुर थाना, थाना नगर कोतवाली ओर वसन्त विहार थाना में धोखाधड़ी के मामले दर्ज हैं. दूसरी ओर एसपी सिटी श्वेता चौबे ने बताया कि 28 जुलाई को एसआईटी की जांच के बाद थाना वसन्त विहार में मुकदमा पंजीकृत किया गया है. इस मामले में रूपा कपूर और कुणाल कपूर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.

इसके अलावा इनके खिलाफ कोतवाली थाने में भी धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज है. जिसमें 2 आरोपी रूपा कपूर और रोहन कपूर की गिरफ्तारी हो चुकी है. साथ ही राजपुर थाने में भी इनके खिलाफ मुकदमे पंजीकृत किये जा चुके हैं.

Last Updated : Jul 30, 2019, 8:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details