उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

गढ़वाल-कुमाऊं में जल्द लगेंगे इंटरनेट एक्सचेंज, डिजिटल रिवोल्यूशन के लिए अनिल बलूनी की पहल - Internet Exchange in Garhwal and Kumaon

जल्द ही गढ़वाल और कुमाऊं में इंटरनेट एक्सचेंज लगाये जाएंगे. ये जानकारी राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी ने दी है. इसे लेकर उन्होंने आज केंद्रीय सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री से मुलाकात की.

anil-baluni-meets-union-information-technology-minister
गढ़वाल और कुमाऊं में जल्द लगेंग इंटरनेट एक्सचेंज

By

Published : Oct 4, 2021, 8:40 PM IST

Updated : Oct 4, 2021, 9:36 PM IST

देहरादून: सोमवार को राज्यसभा सांसद और भाजपा के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी अनिल बलूनी ने केंद्रीय सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री राजीव चंद्रशेखर से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने उत्तराखंड में इंटरनेट एक्सचेंज स्थापित करने की मांग की.

उत्तराखंड से राज्यसभा सांसद और बीजेपी के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी अनिल बलूनी ने सोमवार को बयान जारी करते हुए जानकारी दी कि उनके द्वारा केंद्रीय सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री राजीव चंद्रशेखर से मुलाकात कर उत्तराखंड में इंटरनेट कनेक्टिविटी को अगले आयाम तक पहुंचाने के लिए प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में इंटरनेट एक्सचेंज स्थापित करने की मांग की गई है. इस पर एक केंद्रीय मंत्री ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही उत्तराखंड के गढ़वाल और कुमाऊं में इंटरनेट एक्सचेंज स्थापित किए जाएंगे.

गढ़वाल और कुमाऊं में जल्द लगेंग इंटरनेट एक्सचेंज

पढ़ें-चारधाम को लेकर कांग्रेस ने सरकार पर साधा निशाना, कहा- जनता को गुमराह कर रहे सीएम

क्या होता है इंटरनेट एक्सचेंज:एनआईएक्सआई NIXI देश का पहला इंटरनेट एक्सचेंज है जो अमेरिका या विदेश की जगह देश के भीतर ही घरेलू इंटरनेट ट्रैफिक को रूट कर आईएसपी को आपस में जोड़ने की सुविधा प्रदान करता है. ऐसा होने से सेवा की गुणवत्ता न केवल बेहतर होती है बल्कि कम बैंडविड्थ शुल्क लगता है. इससे अंतरराष्ट्रीय मुद्रा की भी बचत होती है.

पढ़ें-उत्तराखंड में 19 अक्टूबर तक बढ़ा कोरोना कर्फ्यू, जानें कहां मिली छूट


राष्ट्रीय इंटरनेट एक्सचेंज: NIXI निम्नांकित गतिविधियों के माध्यम से इंटरनेट की बुनियादी अवसंरचना तक भारत के नागरिकों की पहुंच स्थापित करने के लिये वर्ष 2003 से काम कर रही एक गैर-लाभकारी संस्था (कंपनी अधिनियम 2013 की धारा 8 के तहत) है. इंटरनेट एक्सचेंज के माध्यम से इंटरनेट सेवा प्रदाताओं (ISP’s), डेटा केंद्रों और सामग्री वितरण नेटवर्क (CDNs) के बीच इंटरनेट डेटा का आदान-प्रदान करना है.

Last Updated : Oct 4, 2021, 9:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details