उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

राज्यसभा सांसद बलूनी ने की वित्त मंत्री से मुलाकात, पलायन रोकने के लिए विशेष फंड की मांग - उत्तराखंड न्यूज

उत्तराखंड के पहाड़ी क्षेत्रों से लगातार पलायन हो रहा है. इस पर रोक लगाने के लिए राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी ने वित्त मंत्री से मुलाकात की है और उत्तराखंड के लिए बजट में विशेष बजट की मांग की है.

राज्यसभा सांसद बलूनी ने की वित्त मंत्री से मुलाकात

By

Published : Jun 19, 2019, 9:53 AM IST

देहरादून: राज्यसभा सांसद व बीजेपी के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी अनिल बलूनी ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से भेंट की. इस दौरान बलूनी ने उत्तराखंड के पहाड़ी क्षेत्रों से हो रहे पलायन को रोकने के लिए केंद्र सरकार से सहयोग की अपील की और बजट सत्र में विशेष फंड की मांग की.

राज्यसभा सांसद बलूनी ने की वित्त मंत्री से मुलाकात

बलूनी ने वित्त मंत्री को जानकारी दी है कि पलायन के कारण पहाड़ी जिलों के सैकड़ों गांव घोस्ट विलेज हो चुके हैं और इनकी लगातार संख्या बढ़ती जा रही है. इस दौरान उन्होंने पलायन पर रोक लगाने के लिए केंद्र सरकार के सहयोग की अपील की.

पढे़ं- सर्दियों में अब पशुपालकों को नहीं होगी चारे की कमी, मिलेगा मक्के से बना साइलेज

उन्होंने कहा कि पौड़ी, टिहरी, उत्तरकाशी, बागेश्वर, चंपावत, पिथौरागढ़ और नैनीताल जनपद का पर्वतीय क्षेत्र पलायन की समस्या से अत्यधिक ग्रस्त है. अगर आगामी बजट सत्र में उत्तराखंड के पर्वतीय जिलों के लिए विशेष फंड की व्यवस्था होती है तो यह मील का पत्थर साबित होगा.

राज्य सभा सांसद अनिल बलूनी ने कहा है कि मूलभूत सुविधाओं की कमी और सामान्य से रोजगार की जरूरत के लिए हो रहे पलायन को रोकने के लिए धरातल पर व्यवहारिक नीति और ठोस कार्य के लिए केंद्र का सहयोग जरूरी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details