दिल्ली/देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की है. इस दौरान मुख्यमंत्री धामी ने जोशीमठ भू-धंसाव को लेकर गृहमंत्री अमित शाह को फीडबैक दिया. इसके अलावा राज्य सरकार के विकास कार्यों और मंत्रियों के कामकाज को लेकर दोनों नेताओं के बीच भी चर्चा हुई. इस दौरान पत्रकारों से बातचीत में सीएम धामी ने कहा कि मैंने जोशीमठ की मौजूदा स्थिति के बारे में गृहमंत्री अमित शाह को जानकारी दी है. राज्य सरकार बचाव और राहत अभियान के लिए सभी आवश्यक कदम उठा रही है.
बीजेपी ने भी सौंपी रिपोर्ट: वहीं, जोशीमठ की स्थिति को लेकर उत्तराखंड बीजेपी के अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को रिपोर्ट सौंप दी है. बता दें कि जोशीमठ में भू-धंसाव की स्थिति जानने के लिए बीजेपी की 14 सदस्यीय टीम मौके पर गई थी. इस दौरान टीम ने जोशीमठ में प्रभावितों से मुलाकात की और नुकसान का जायजा लिया था और एक विस्तृत रिपोर्ट तैयार किया था, जिसे जेपी नड्ड का सौंप दिया गया है.
जोशीमठ मामले में पीएम कर रहे समीक्षा: सीएम धामी ने कहा कि हम जोशीमठ में स्थिति पर लगातार नजर रख रहे हैं. हम केंद्र सरकार से सभी आवश्यक सहयोग प्राप्त कर रहे हैं. पीएम मोदी नियमित रूप से मामले की समीक्षा कर रहे हैं और जल्द ही हमारे पास रिपोर्ट होगी और वहां के निवासियों के पुनर्वास की व्यवस्था की जाएगी. सीएम ने आगे कहा कि यह एक प्राकृतिक आपदा है. यह कोई राजनीतिक मामला नहीं है. सभी को आगे आना चाहिए और इसका समाधान खोजने में मदद करनी चाहिए.
चारधाम यात्रा को लेकर अफवाह फैलाना ठीक नहीं: सीएम धामी ने कहा कि चार महीने बाद चारधाम यात्रा शुरू होगी. इसलिए उत्तराखंड के हालात को लेकर झूठी अफवाह फैलाना ठीक नहीं है. लोग दूर से स्थिति के बारे में धारणा न बनाएं. बता दें कि, जोशीमठ भूधंसाव के बाद अब चारधाम यात्रा पर भी सवाल उठने लगे हैं. सवाल यह कि क्या बदरीनाथ के प्रवेश द्वार जोशीमठ पर गहराए संकट के बीच यात्रा पर संकट गहरा सकता है? बदरीनाथ जाने के लिए जोशीमठ को एंट्री गेट माना जाता है. यहां जाने का एक मात्र रास्ता इस तरफ से है. बदरीनाथ के तीर्थ यात्रियों का एक अहम पड़ाव जोशीमठ में होता था. लेकिन अब जोशीमठ डेंजर जोन में है.