उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

भारतीय दलित साहित्य अकादमी ने मनाई बाबा साहब की 129वीं जयंती - SDM Varun Chaudhary

भारतीय दलित साहित्य अकादमी मसूरी द्वारा मसूरी आंबेडकर चौक पर भारत रत्न डॉ. भीमराव आंबेडकर जी की 129वीं जयंती मनाई गई.

मसूरी में मनाई अंबेडकर जयंती
मसूरी में मनाई अंबेडकर जयंती

By

Published : Apr 14, 2020, 3:15 PM IST

Updated : Apr 14, 2020, 5:49 PM IST

मसूरी:भारतीय दलित साहित्य अकादमी मसूरी द्वारा मसूरी आंबेडकर चौक पर भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर जी की 129 वीं जयंती मनाई गई. इस मौके पर एसडीएम वरुण चौधरी मसूरी कोतवाल विद्याभूषण नेगी, पूर्व पालिकाध्यक्ष मनमोहन सिंह मल्ल, भाजपा मंडल अध्यक्ष मोहन पेटवाल, शहर कांग्रेस अध्यक्ष गौरव अग्रवाल सहित अन्य लोगों ने बाबा साहेब को पुष्पांजलि अर्पित की. इसके साथ उन्होंने उनके द्वारा बताए गए रास्ते पर चलने का आह्वान किया.

भारतीय दलित साहित्य अकादमी मसूरी ने मनाई

बता दें कि कोरोना वाायरस के कारण पूरे देश मेंं लॉकडाउन किया गया. जिसकेे कारण लोगों द्वारा सोशल डिस्टेंसिग का भी पालन किया जा रहा है. ऐसे में लोगों ने बाबा साहेब को अपने घरों में श्रद्धा सुमन अर्पित किए. इस मौके पर लॉकडाउन का पूर्ण रूप से पालन किया गया. इसके साथ ही, सोशल डिस्टेंसिंग के तहत बाबा साहेब की मूर्ति पर पुष्पांजलि अर्पित की गई. एसडीएम वरुण चौधरी और पूर्व पालिकाध्यक्ष मनमोहन सिंह मल्ल ने कहा कि हर साल डॉक्टर भीमराव आंबेडकर की जयंती में मसूरी में भव्य कार्यक्रम समिति के द्वारा आयोजित किया जाता था.

लेकिन, कोरोना वायरस के कारण इस बार मात्र बाबा साहेब जी की मूर्ति पर पुष्पांजलि अर्पित की गई. उन्होंने कहा कि आज हमारे देश के लिए बहुत बड़ा दिन है. उन्होंने कहा कि डॉ. आंबेडकर इंजीनियर ऑफ मॉडर्न इंडिया थे, इस दौरान उन्होंने सभी जनों को बधाई दी.

पढ़ें-त्रिवेंद्र सरकार का फार्मूला आया काम, पिछले 5 दिन से कोरोना फ्री उत्तराखंड

इस मौके पर एसडीएम वरुण चौधरी ने कहा कि, बाबा साहब ने सभी वर्गों को ध्यान रखते हुए देश के हित में संविधान का निर्माण किया. उसी संविधान के तहत देश को संचालित किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि बाबा द्वारा किए गए कामों को भुलाया नहीं जा सकता. यही कारण है कि आज भारत ही नहीं पूरा विश्व बाबा भीमराव आंबेडकर जी को याद कर रहा है.

Last Updated : Apr 14, 2020, 5:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details