देहरादून: उत्तराखंड राज्य में क्रिकेट की बेहतरी के साथ ही राज्य के भीतर क्रिकेट गतिविधियों, संरचना को बढ़ावा देने और मजबूत करने को लेकर क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड ने बैठक की. इस बैठक में कई नीतियों के साथ ही तमाम दिशा निर्देश भी दिए गए. इसके साथ ही राज्य के भीतर क्रिकेट गतिविधियों को फिर से शुरू करने के योजनाओं पर चर्चा की गई.
बता दें कि इस बैठक में निर्णय लिया गया कि अमन सिंह को सीएयू के अंतरिम सीईओ के रूप में प्रभार दिया गया है. इसके साथ ही सीएयू के वित्त प्रबंधक मोहित डोभाल को भी अंतरिम जीएम की जिम्मेदारी सौंपी गई है.
पढ़ें-उत्तराखंड बीजेपी अध्यक्ष बंशीधर भगत निकले कोरोना पॉजिटिव
सीएयू बैठक में लिए गए महत्वपूर्ण निर्णय
- राज्य में क्रिकेट गतिविधियों को फिर से शुरू करने के बारे में योजनाओं पर चर्चा की गई थी, खेल गतिविधियों के लिए राज्य सरकार की एसओपी प्राप्त होने के बाद बीसीसीआई द्वारा साझा किए गए एसओपी का पालन किया जाएगा.
- अब तक जिलों में खिलाड़ियों द्वारा किए गए खिलाड़ी पंजीकरण सीधे विभिन्न श्रेणियों में आने वाले सत्र के लिए राज्य टीम ओपन ट्रायल का हिस्सा बनने के लिए सीधे पात्र होंगे. पंजीकरण पोर्टल 7 सितंबर तक खुला रहेगा और केवल 7 सितंबर तक पंजीकृत खिलाड़ियों को ही ट्रायल के लिए अनुमति दी जाएगी.
- एसोसिएशन के एक सुचारू कामकाज और आगे बढ़ने के लिए एक पारदर्शी प्रक्रिया के लिए मंजूरी दी गई.
- 13 अगस्त को सीएयू के वार्षिक कार्यक्रम में विभिन्न आयु वर्गों और श्रेणियों में घोषित पुरस्कार विजेताओं को इनाम के रूप में प्रत्येक खिलाड़ी को 51,000 रुपये की राशि दी जाएगी.
- विभिन्न अंडर -16 और अंडर -19 खिलाड़ियों के लिए घोषित छात्रवृत्ति 10,000 रूपए प्रति माह और एक वर्ष की अवधि के लिए क्रमशः 20,000 रुपये प्रति माह दिया जाएगा.
- अन्य एजेंसियों द्वारा सीएयू को प्रदान की जा रही विभिन्न सेवाओं के लिए Empanelment प्रक्रिया जल्द ही शुरू की जाएगी. आने वाले सत्र के लिए सीएयू द्वारा आवश्यक वस्तुओं के लिए जल्द ही आरएफपी और निविदाएं भी मंगाई जाएंगी.