देहरादून: विगत सप्ताह उद्यान मंत्री गणेश जोशी (Cabinet Minister Ganesh Joshi) ने भ्रष्टाचार की आशंका को लेकर उद्यान विभाग के निदेशक हरविंदर सिंह बवेजा (Director of Horticulture Department Harvinder Singh Baweja) के जांच के आदेश दिए थे लेकिन आज 1 सप्ताह बीतने के बावजूद भी उद्यान निदेशक अपने पद पर बने हुए हैं. जिसको लेकर समाजसेवी दीपक करगेती (Social worker Deepak Kargeti) ने कई सवाल उठाए हैं. उन्होंने उद्यान निदेशक पर भ्रष्टाचार से जुड़ी विभागीय फाइलों और पत्रावलियों के साथ छेड़छाड़ किए जाने का भी आरोप लगाया.
दीपक करगेती ने कहा कि आज भी उद्यान निदेशालय चौपटिया से 25 किलो के एक कट्टे में भरकर पत्रावलियां देहरादून मंगवाई गई हैं. उन्होंने कहा कि ज्येष्ठ उद्यान निदेशक मोहन सिंह भैसोड़ा आज रानीखेत से यह पत्रावलियों को लेकर रानीखेत पहुंचे हैं. ऐसे में आखिर यह पत्रावलियों के साथ छेड़छाड़ नहीं है तो और क्या है? साथ ही उन्होंने कई गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि बागेश्वर के समाजसेवी गोपाल बनवासी की एक एफआईआर भी है. जिसमें गोपाल द्वारा डीजीपी अशोक कुमार को निदेशक की ओर से विभाग में की जा रही मनमानी भर्तियों का जिक्र किया गया है.