देहरादून:कोरोना के चलते पहले से ही कई यात्री ट्रेनें निरस्त हैं. वहीं इन दिनों चल रही कुछ स्पेशल ट्रेनों में भी रक्षाबंधन पर सीटें नहीं मिल रही है. लगभग सभी ट्रेनें फुल हो गई हैं. यात्रियों को बिना आरक्षण कराए ही बैरंग लौटना पड़ रहा है. ट्रेनों में सीटों को लेकर सबसे अधिक मारामारी देहरादून से उत्तरप्रदेश, बिहार, झाड़खंड और पश्चिम बंगाल जाने वाली ट्रेनों में है.
वहीं, देहरादून से नई दिल्ली जाने वाले 6 ट्रेनें भी फुल चल रही हैं. कोरोना काल में पिछले दो महीने में अधिकतर ट्रेनें खाली चल रही थी, जिस कारण रेलवे बोर्ड को काफी नुकसान उठाना पड़ रहा था. लेकिन रक्षाबंधन पर्व पर बड़ी संख्या में यात्री घर जाने के लिए ट्रेनों में आरक्षण करा रहे हैं, जिससे अब रेलवे बोर्ड के नुकसान की भरपाई हो रही है.
रक्षाबंधन पर सभी ट्रेनें फुल देहरादून रेलवे स्टेशन से संचालित होने वाली ट्रेनें देहरादून-नई दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस, जनशताब्दी एक्सप्रेस, देहरादून-काठगोदाम जनशताब्दी एक्सप्रेस, देहरादून-प्रयागराज लिंक एक्सप्रेस, देहरादून-कोटा नंदा देवी एक्सप्रेस, देहरादून-गोरखपुर राप्ती एक्सप्रेस, देहरादून-वाराणसी जनता एक्सप्रेस, देहरादून-हावड़ा उपासना एक्सप्रेस, देहरादून-दिल्ली मसूरी एक्सप्रेस, देहरादून-उज्जैन, देहरादून-गुजरात ओखा एक्सप्रेस और देहरादून-अमृतसर एक्सप्रेस में सभी सीटें फुल चल रही है. इनका आरक्षण 22 अगस्त तक किसी को नहीं मिल सकता हैं.
पढ़ें- कारगिल योद्धा की जुबानी, तालिबानी हुकूमत में जहन्नुम बनती अफगानिस्तान में जिंदगानी
देहरादून रेलवे अधीक्षक सीताराम सोनकर ने बताया कि देहरादून से 16 ट्रेनें चल रही हैं, जो कि 22 अगस्त तक फुल हैं. साथ ही गोरखपुर एक्सप्रेस एक महीने से फुल चल रही है. ऐसे में रेलवे की कमाई भी सुधर रही है.