उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंडः कोरोना से बचाव के लिए बरती जा रही विशेष सतर्कता, अलर्ट पर स्वास्थ्य महकमा

उत्तराखंड में एक व्यक्ति में कोरोना की पुष्टि हुई है. वहीं, कोरना को लेकर विशेष एतिहात बरते जा रहे हैं. सरकारी अस्पतालों में आइसोलेशन वार्ड बनाए गए हैं. साथ ही अस्पतालों और एंबुलेंस को अलर्ट पर रखा गया है.

coronavirus
कोरोना

By

Published : Mar 19, 2020, 11:01 PM IST

देहरादून/हल्द्वानी/चंपावत/रुद्रपुरः चीन के वुहान शहर से फैला कोरोना वायरस अब दुनिया भर में जमकर कहर बरपा रहा है. भारत में भी 173 मरीज कोरोना वायरस से संक्रमित हैं. जबकि, इस वायरस से चार लोगों की मौत भी हो चुकी है. उत्तराखंड में भी तीन लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है. वहीं, कोरना को लेकर विशेष एतिहात बरते जा रहे हैं. सरकारी अस्पतालों में आइसोलेशन वार्ड बनाए गए हैं. साथ ही हेल्पलाइन जारी कर अस्पतालों और एंबुलेंस को अलर्ट पर रखा गया है.

कोरोना से बचाव के लिए बढ़ती जा रही विशेष सतर्कता.

देहरादून में बनाई गई फ्लू ओपीडी

कोरोना के बढ़ते मामले को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट पर है. राजकीय दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल में कोरोना संक्रमित और संदिग्ध मरीजों के लिए सलाह, इलाज व सुझाव को लेकर फ्लू ओपीडी बनाई गई है. जहां कोरोना से संक्रमित और संदिग्ध मरीजों का चेकअप किया जाएगा. वहीं, जिन मरीजों पर कोराना के लक्षण पाए जाते हैं, उन्हें आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया जाएगा.

राजकीय दून मेडिकल कॉलेज के एमएस केके टम्टा ने बताया कि अस्पताल में आने वाले मरीजों को लगातार डॉक्टर चेक कर रहे हैं. किसी तरह कोरोना संक्रमित समस्या देखने को मिलती है तो उस मरीज को भर्ती कराया जा रहा है. साथ ही मरीज का पूरी तरह से इलाज किया जाएगा.

ये भी पढ़ेंःकोरोना का खौफः प्रसिद्ध गर्जिया मंदिर 31 मार्च तक बंद, मस्जिद में बरती जा रही एहतियात

हल्द्वानी में अलर्ट पर एंबुलेंस और अस्पताल

कोरोना वायरस को लेकर हल्द्वानी में नगर निगम, जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की टीम हेल्पलाइन नंबर जारी करने जा रही हैं. साथ ही शहर के एंबुलेंस और अस्पतालों को अलर्ट पर रखा गया है. सिटी मजिस्ट्रेट और नगर निगम मेयर ने बैठक लेते हुए कहा कि इस वायरस से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से मुस्तैद है. उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस से संबंधित किसी भी जानकारी के लिए हेल्पलाइन नंबर पर फोन कर सकते हैं. वहीं, जिला प्रशासन शुक्रवार को हेल्पलाइन नंबर जारी करेगा.

चंपावत के कलेक्ट्रेट में बरती जा रही विशेष एहतियात

चंपावत जिले में कोरोना वायरस से बचाव के लिए जिला प्रशासन ने कड़ी सतर्कता बरते हुए भीड़ एकत्रित करने पर रोक लगा दी है. कलेक्ट्रेट में होने वाली बैठकों में भी अब कर्मचारी एक-दूसरे के बगल में नहीं बैठ सकेंगे. इतना ही नहीं दो कुर्सी छोड़कर एक कर्मचारी को 2 मीटर की दूरी पर बैठाया जा रहा है. पहले साबुन से हाथ धोने के बाद कार्यालयों में प्रवेश फिर सैनिटाइजर दिया जा रहा है. जबकि, सभी कर्मचारियों को बैठक में मास्क पहनकर ही प्रवेश करने दिया जा रहा है.

ये भी पढ़ेंःकोरोना वायरस: मुख्य सचिव ने की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग, अधिकारियों को एहतियात बरतने के दिए निर्देश

वहीं, जिलाधिकारी एसएन पांडेय ने बताया कि नेपाल से लगी सीमाओं पर भी एसएसबी लोगों को सैनिटाइज और जांच के बाद ही प्रवेश दे रहे हैं. रोडवेज बसों में भी दवा छिड़काव के बाद ही उन्हें उनके गंतव्य की ओर रवाना किया जा रहा है.

रुद्रपुर में 200 वाहनों का किया गया सेनिटाइज

कोरोना वायरस से बचने के लिए उप संभागीय परिवहन विभाग ने पब्लिक ट्रांसपोर्ट से संबंधित 200 वाहनों का सेनिटाइज किया. इस दौरान टीम ने वाहन चालकों को कोरोना वायरस से बचने के लिए जागरूक भी किया. वहीं, एआरटीओ अशीत कुमार झा ने बताया कि आगे भी वाहनों का सेनिटाइज किया जाएगा. जिससे कोरोना का संक्रमण का खतरा ना बढ़े.

ABOUT THE AUTHOR

...view details