उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मसूरी में कोरोना वायरस को लेकर अलर्ट, पर्यटकों पर रखी जा रही विशेष नजर - मसूरी सिविल राजकीय संयुक्त अस्पताल

कोरोना वायरस को लेकर मसूरी सिविल राजकीय संयुक्त अस्पताल में आइसोलेशन वार्ड बनाए गए हैं. साथ अस्पताल के सभी डॉक्टरों और स्टाफ को अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए गए हैं.

mussoorie news
coronavirus

By

Published : Jan 30, 2020, 8:44 PM IST

मसूरीः कोरोना वायरस ने चीन से निकलकर अन्य देशों में भी पांव पसारने शुरू कर दिए हैं. भारत में भी कोरोना वायरस के फैलने की आशंका के चलते सभी जगह सतर्कता बरती जा रही है. ऐसे में उत्तराखंड में भी स्वास्थ्य विभाग ने भी इस वायरस को लेकर अलर्ट जारी किया है. इसी कड़ी में मसूरी सिविल राजकीय संयुक्त अस्पताल में भी आइसोलेशन वार्ड बनाए गए हैं. वहीं, अस्पताल के सभी डॉक्टरों और स्टाफ को भी अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए गए हैं. जबकि, बाहरी देशों से आने वाले पर्यटकों पर भी विशेष नजर रखी जा रही है.

मसूरी में कोरोना वायरस को लेकर अलर्ट.

बता दें कि उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग ने जॉलीग्रांट और पंतनगर एयरपोर्ट पर चीन से आने वाले पैसेंजरों की स्क्रीनिंग करने के निर्देश दिए हैं. साथ ही कहा है कि कोई संदिग्ध अगर बुखार से पीड़ित है तो उसे वहीं रोक दिया जाए. जिससे उसकी स्क्रीनिंग की जा सके. स्क्रीनिंग करने के बाद कोई भी लक्षण पाए जा रहे हैं तो उसे आइसोलेट करने को कहा है.

ये भी पढ़ेंःचमोलीः कोरोना वायरस को लेकर अलर्ट जारी, CMO ने बचाव के बताये उपाय

वहीं, पहाड़ों की रानी मसूरी में देश-विदेश से पर्यटकों की भारी संख्या की आवाजाही को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने सिविल राजकीय संयुक्त अस्पताल में भी आइसोलेशन वार्ड बनाए गए हैं. अस्पताल के डॉ. केएस चौहान ने कहा कि कोरोना वायरस को लेकर घबराने की नहीं, लोगों को सतर्क और जागरूक रहने की जरूरत है.

उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस के मरीजों में आमतौर पर जुखाम, खांसी, गले में दर्द, सांस लेने की दिक्कत होती है. साथ ही बुखार शुरुआती लक्षण देखे जाते हैं. इसके बाद यह लक्षण निमोनिया में बदल जाते हैं और किडनी को नुकसान पहुंचाते हैं. इसमें फेफड़े में गंभीर किस्म का संक्रमण होता है. मरीज को वेंटिलेटर पर रखना पड़ता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details