देहरादून: 7 मई को अक्षय तृतीया के चलते तैयारियां जोरों पर हैं. अक्षय तृतीया पर बिक्री अच्छी हो, इसलिए सर्राफा व्यापारी ग्राहकों के लिए तरह-तरह के आभूषणों में विशेष डिस्काउंट दे रहे हैं. हिंदू शास्त्र के अनुसार वैशाख महीने का काफी महत्व माना जाता है. इस महीने की शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को अक्षय तृतीया कहा जाता है. पौराणिक ग्रंथों के अनुसार इस दिन जो भी शुभ कार्य किए जाते हैं उनका अक्षय फल प्राप्त होता है.
बता दें कि अक्षय तृतीया के दिन सोने से बने आभूषणों को खरीदना बेहद ही शुभ माना जाता है. इस दिन कोई भी व्यक्ति अपनी आर्थिक स्थिति के हिसाब से सोने, चांदी या किसी भी अन्य धातु से बना आभूषण या फिर बर्तन खरीद सकता है.