देहरादूनः समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव नियुक्त किए गए डॉ. सत्यनारायण सचान (SP National Secretary Satyanarayan Sachan) का आज पार्टी कार्यालय में सपा नेता और कार्यकर्ताओं ने फूल माला पहनाकर स्वागत किया. इस मौके पर डॉ. सचान ने कहा कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने उन्हें जो जिम्मेदारी सौंपी है, उसका निष्ठा पूर्वक पालन करेंगे और पार्टी की नीतियों को आगे बढ़ाएंगे. इसके लिए उन्होंने अखिलेश यादव का आभार प्रकट किया है.
अक्टूबर में उत्तराखंड आएंगे अखिलेश यादव, राष्ट्रीय प्रशिक्षण शिविर में लेंगे हिस्सा - अखिलेश यादव का उत्तराखंड दौरा
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव अक्टूबर माह में उत्तराखंड आंएगे. अखिलेश यादव राष्ट्रीय प्रशिक्षण शिविर में शामिल होंगे. शिविर में 500 युवाओं को प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा.
उन्होंने कहा कि अक्टूबर माह में एक राष्ट्रीय प्रशिक्षण शिविर (SP National Training Camp) होने जा रहा है. शिविर में महात्मा गांधी के सहिष्णुता अंबेडकर के सामाजिक न्याय लोहिया के संघर्ष पर चिंतन किया जाएगा और इसमें करीब 500 युवाओं को प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा. डॉ सचान ने बताया कि अखिलेश यादव इस प्रशिक्षण शिविर में आएंगे और गंगा आरती में भी शामिल होंगे.
उन्होंने बताया कि यह दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर होगा. साथ ही कहा कि अब देश अखिलेश यादव की ओर देख रहा है और ऐसे में वह रथ लेकर पूरे देश का भ्रमण करने जा रहे हैं.