देहरादून: नैनीताल लोकसभा सीट से चुनाव जीतने के बाद बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट पहली बार प्रदेश कार्यालय पहुंचे. इस मौके पर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया. साथ ही प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट ने सांसद बनने के बाद नैनीताल लोकसभा क्षेत्र के लिए अपनी तमाम प्राथमिकताएं सामने रखीं.
नवनिर्वाचित सांसद अजय भट्ट ने बताई अपनी प्राथमिकताएं. प्रदेश की नैनीताल-उधमसिंह नगर लोकसभा सीट से बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट ने भारी मतों से जीत हासिल की है. जीत दर्ज करने के बाद नवनिर्वाचित सांसद अजय भट्ट पहली बार प्रदेश कार्यालय पहुंचे. बीजेपी कार्यालय में उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत और कई विधायकों सहित पार्टी के तमाम कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया.
ये भी पढ़ें:होटलों में खुद की सावधानी ही बचाएगी हिडन कैमरे से, जानिए क्या कहते हैं एक्सपर्ट
प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट ने चुनाव के दौरान सहयोग देने के लिए मीडिया को धन्यवाद किया. साथ ही चुनाव के दौरान पाए गए तमाम अनुभवों को सामने रखा. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट ने बताया कि उनके संसदीय क्षेत्र में जमरानी बांध बनना है. साथ ही एचएमटी फैक्ट्री का पुर्नसंचालन किया जाना है. पंतनगर हवाई अड्डे का सुंदरीकरण, हल्द्वानी के मेडिकल कॉलेजो में संसाधनों को आधुनिक करना उनकी प्राथमिकता होगी.
साथ ही प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट ने बताया कि उत्तराखंड के पलायन और युवाओं के रोजगार के लिए वो और सरकार मिलकर सतत प्रयासरत हैं. साथ ही उनकी पूरी कोशिश रहेगी कि केंद्र की सभी योजनाएं उनके क्षेत्र में 100 फीसदी पहुंचे.