उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बजट सत्र: सांसद अजय भट्ट ने लोकसभा में उठाया लापता सैनिक का मुद्दा - उत्तराखंड का सैनिक लापता

गढ़वाल रायफल के लापता सैनिक का अभी तक पता नहीं चला है. ऐसे में सांसद अजय भट्ट ने लोकसभा में ये मुद्दा उठाया.

Ajay Bhatt
Ajay Bhatt

By

Published : Feb 4, 2020, 4:48 PM IST

Updated : Feb 4, 2020, 11:47 PM IST

दिल्ली: नैनीताल सांसद अजय भट्ट ने संसद के बजट सत्र में मंगलवार को लापता सैनिक राजेंद्र सिंह का मुद्दा सदन में उठाया. इसके साथ ही उन्होंने सदन के माध्यम से सरकार से लापता सैनिक को खोजने की मांग की.

शून्य काल में सांसद अजय भट्ट ने सदन को बताया कि कश्मीर में गश्त के दौरान गढ़वाल रायफल में तैनात हवलदार राजेंद्र सिंह लापता हो गए थे. ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि वो फिसलकर पाकिस्तान की सीमा में चले गए हैं. ऐसे में उन्होंने सरकार से मांग की है कि जल्द से जल्द लापता सैनिक का पता लगाया जाए.

लोकसभा में उठा लापता सैनिक का मुद्दा

यह भी पढ़ें: दिल्ली चुनाव पर सीएम के बयान पर हरदा का पलटवार, बोले मोदी बड़े मियां तो केजरीवाल छोटे मिया

रक्षा मंत्री से सीएम कर चुके हैं बात
आपको बता दें कि कुछ दिन पहले ही लापता सैनिक की खोज के लिए मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से बात की थी. उस दौरान केंद्र सरकार की ओर से उत्तराखंड सरकार को आश्वासन दिया गया था कि सेना की ओर से लगातार लापता सैनिक का पता लगाने की कोशिश की जा रही है. इस मामले में मोदी सरकार हर संभव कदम उठा रही है.

सीएम ने बताया सराहनीय

सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने ट्वीट कर कहा कि सांसद अजय भट्ट ने इस मुद्दे को संसद में उठाने का सराहनीय कार्य किया है. हम सभी प्रार्थना करते हैं कि लापता जवान सुरक्षित हों और सरकार के उनका पता लगाने के प्रयास सफल हों.

Last Updated : Feb 4, 2020, 11:47 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details