ऋषिकेश: एम्स ऋषिकेश में मरीजों को अब किडनी प्रत्यारोपण की सुविधा भी मिल सकेगी. केंद्र से किडनी ट्रांसप्लांट यूनिट के संचालन के लिए आवश्यक मंजूरी मिलने के बाद एम्स ऋषिकेश में गुर्दा प्रत्यारोपण की सुविधा शुरू कर दी गई है. हाल ही में यहां नैनीताल के एक मरीज विक्रम नेगी (27 वर्ष) की किडनी प्रत्यारोपित कर उसे नया जीवन दिया गया है. यह इलाज आयुष्मान भारत योजना के तहत सरकारी खर्च पर किया गया. एम्स उत्तराखंड का पहला सरकारी अस्पताल है, जहां यह सुविधा शुरू हुई है.
बीते दिनों एम्स के विशेषज्ञ चिकित्सकों ने किडनी फेलियर की समस्या से ग्रसित एक मरीज का किडनी ट्रांसप्लांट किया. एम्स की कार्यकारी निदेशक प्रो मीनू सिंह ने गुर्दा प्रत्यारोपण करने वाले डॉक्टरों की टीम को बधाई दी. उन्होंने कहा संस्थान के विशेषज्ञ चिकित्सकों के प्रयास से यह उपलब्धि हासिल हुई है. उन्होंने कहा इस प्रक्रिया में एम्स दिल्ली के डॉक्टरों का सहयोग भी लिया गया. डाॅ मीनू सिंह ने बताया कि मरीजों का जीवन बचाने के लिए एम्स ऋषिकेश भविष्य में लीवर ट्रांसप्लांट सहित अन्य बीमारियों से ग्रसित मरीजों के लिए ऑर्गन ट्रांसप्लांट की सुविधा भी शुरू करेगा.
ये भी पढ़ें:स्वर्गाश्रम में 40 दुकानों पर लटकी ध्वस्तीकरण की तलवार, व्यापारियों ने दी आत्मदाह की चेतावनी