उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

4200 करोड़ रुपये से होगा उत्तराखंड के 17 शहरों का 'कायाकल्प', ऋषिकेश को मिलेंगे 2100 करोड़

वाहृय सहायतित योजनाओं में ज्यादा से ज्यादा प्रस्ताव देकर सरकार इनसे कवर होने वाले शहरों का दायरा बढ़ाना चाहती है. अमृत योजना में पहले से ही उत्तराखंड के दून, हरिद्वार समेत सात शहर कवर हो रहे हैं.

कॉन्सेप्ट इमेज

By

Published : Jul 18, 2019, 3:15 PM IST

देहरादून:उत्तराखंड सरकार को एशियन इंफ्रास्ट्रक्चर इन्वेस्टमेंट बैंक (एआईआईबी) की ओर से 4200 करोड़ रुपए का लोन मिलेगा. इस रकम से उत्तराखंड के 17 शहरों का कायाकल्प किया जाएगा. इसमें से 2100 करोड़ रुपए की धनराशि सिर्फ तीर्थनगरी ऋषिकेश के लिए है. यह धनराशि ऋण के रूप में 9 साल 11 महीने के लिए मिलेगी.

पढ़ें- दहशत के साए में बागेश्वर के 351 परिवार, हर पल मंडरा रहा भूस्खलन का खतरा

एआईआईबी से मिलने वाले 4200 करोड़ रुपये की राशि को 90:10 के अनुपात में केंद्र और राज्य सरकार वहन करेगी. इसके अनुसार उत्तराखंड सरकार पर मात्र 420 करोड़ रुपए का ही भार आएगा. शहरी विकास विभाग के अंतर्गत शहरी क्षेत्र विकास निवेश एजेंसी की ओर से इसी साल जून में 17 शहरों के कायाकल्प के लिए प्रस्ताव तैयार किए गए थे.

इन शहरों की बदलेगी सूरत
इस राशि से ऋषिकेश, पिथौरागढ़, चंपावत, टनकपुर, खटीमा, सितारगंज, जसपुर, काशीपुर, रुद्रपुर, किच्छा, अल्मोड़ा, बागेश्वर, गोपेश्वर, जोशीमठ, श्रीनगर, डोईवाला और विकासनगर का कायाकल्प किया जाएगा.

पढ़ें-ल पुरुष EXCLUSIVE: 'जल संकट हमारी देन है और इसे हम ही दूर कर सकते हैं'

इसके साथ ही इन शहरों में पेयजल, सीवरेज, रिवरफ्रंट डेवलपमेंट, पुरानी सड़कों का जीर्णोद्धार, योग-ध्यान पार्क, स्मार्ट पोल, भारतीय संस्कृति म्यूजियम, दूषित जल शुद्धीकरण, एलईडी लाइट पोल, वाई-फाई की सुविधा और सीसीटीवी की सुविधा आदि पर काम किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details