उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंडः ओलावृष्टि-वर्षा से कृषि और उद्यान को 26 करोड़ 34 लाख रुपये का नुकसान - Minister Subodh Uniyal Meeting

उत्तराखंड कृषि मंत्री सुबोध उनियाल ने विधानसभा स्थित अपने कार्यालय में बारिश और ओलावृष्टि से हुए फसलों के नुकसान को लेकर बैठक की.

DEHRADUN
कृषि मंत्री सुबोध उनियाल

By

Published : May 4, 2020, 9:37 PM IST

देहरादून: कृषि मंत्री सुबोध उनियाल ने आज विधानसभा में स्थित अपने कार्यालय में ओलावृष्टि और वर्षा से कृषि और उद्यान में हुए नुकसान के आकलन के संबंध में बैठक की. बैठक में ओलावृष्टि और वर्षा से कृषि और उद्यान में लगभग 26 करोड़ 34 लाख रुपये के नुकसान होने की बात सामने आई है. जिसमें से 1 करोड़ 82 लाख रुपये का नुकसान देहरादून जनपद में हुआ है.

आज विधानसभा में हुई बैठक में कृषी मंत्री ने कृषि में हुए नुकसान के संबंध में सभी जनपदीय कृषि और उद्यान अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे ओलावृष्टि और वर्षा से हुए नुकसान की जानकारी संबंधित एसडीएम के माध्यम से सरकार को भेजें. वहीं, इसके अतरिक्त फूल उत्पादक और व्यवसायियों को होने वाले नुकसान का भी आकलन किया जा रहा है. नुकसान की भरपाई के लिए भारत सरकार को पत्र लिखा जायेगा.

कृषि मंत्री सुबोध उनियाल ने की बैेठक.

ये भी पढ़े:अपणुं उत्तराखंड: दिनभरै खास खबर, एक नजर मा

वहीं, बैठक में रिवर्स पलायन करने वाले लोगों को रोजगार देने के संबंध में निर्देश दिए गए हैं. अधिकारियों को विभिन्न सेक्टरों में योजनाऐं बनाने को कहा गया है. रोजगार एवं मार्केटिंग विपणन के लिए, हार्टिकल्चर मिशन एवं हार्टिकल्चर मार्केटिंग बोर्ड द्वारा रिटेल आउटलेट स्थापना की जायेगी.

इसके लिए केन्द्र सरकार से सब्सिडी ली जायेगी तथा राज्य सरकार अपना राज्यांश में भी वृद्वि करेगी. समूह के द्वारा अपना बाजार आउटलेट, बागवानी फसलों के लिए कृषि उत्पादकों हेतु एक प्लेटफार्म तैयार किया जायेगा. इस माॅडल द्वारा अधिक से अधिक लोगों को रोजगार उपलब्ध कराया जायेगा. बंजर भूमि में प्रवासी नागरिकों के लिए खेती की संभावनाओं के लिए भी योजनाऐं बनाने का निर्देश दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details