विकासनगर: साल 2013 में भारी बारिश के चलते आई आपदा से अमलावा नदी के उफान से हाइड्रम सिंचाई योजना क्षतिग्रस्त हो गई थी. हाइड्रम सिंचाई योजना खराब होने से किसानों के खेतों की सिंचाई नहीं हो पा रही है. सिंचाई का कोई और साधन न होने से किसानों की कई हेक्टेयर भूमि बंजर होने के कगार पर है. संबंधित विभाग किसानों की समस्या पर ध्यान नहीं दे रहा है.
बता दें कि बुआर खेड़ा में कई दशक पहले किसानों की भूमि की सिंचाई करने के लिए लघु सिंचाई विभाग द्वारा हाइड्रम सिंचाई योजना बनाई गई थी, लेकिन साल 2013 में आई आपदा से अमलावा नदी के उफान से हाइड्रम की नहर और हाइड्रम सिंचाई योजना क्षतिग्रस्त हो गई. क्षतिग्रस्त होने के चलते किसानों की कई हेक्टेयर भूमि बंजर होने की कगार पर है.