उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

डोईवाला में कृषि विभाग का गड़बड़झाला, फर्जी शपथ पत्र से हड़पा किसानों का 'हक', जांच कमेटी गठित - Scam in Doiwala Agriculture Department

Scam in Doiwala Agriculture Department डोईवाला कृषि विभाग में बड़ी गड़बड़ी का मामला सामने आया है. यहां किसानों के फर्जी शपथ पत्र बनाकर उनके हक की रकम हड़प ली गई. इस मामले में जिलाधिकारी ने मुख्य कृषि अधिकारी को जांच करने के लिए निर्देशित किया. जिसके बाद मुख्य कृषि अधिकारी लतिका सिंह ने तीन सदस्य समिति बनाकर मामले की जांच शुरू कर दी है.

Etv Bharat
डोईवाला में कृषि विभाग का गड़बड़झाला

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Nov 18, 2023, 8:13 PM IST

Updated : Nov 18, 2023, 10:55 PM IST

डोईवाला में कृषि विभाग का गड़बड़झाला

डोईवाला: विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत कृषि विभाग के कुछ अधिकारियों द्वारा किसानों को दिए जाने वाले यंत्रों के नाम पर पैसा ठिकाने लगाने का मामला सामने आया है. प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के अंतर्गत लाभार्थी किसानों के खेतों में स्प्रिंकलर सेट लगाए जाने थे. इस उपकरण को लगाने के लिए करीब 1 लाख 20 हजार रुपए की लागत आनी थी. जिसमें 55% केंद्र सरकार 25% राज्य सरकार और 20% किसानों को स्वयं वहन करना था.

विभागीय अधिकारियों ने मिली भगत करके इस उपकरण को 200 लाभार्थियों को देने के बजाय उनके फर्जी शपथ पत्र बनाकर कंपनी को पूरा भुगतान कर दिया. जब किसानों को इस घोटाले का पता चला तो उन्होंने इसकी शिकायत जिला अधिकारी से की. जिलाधिकारी ने मुख्य कृषि अधिकारी को पूरे मामले की जांच करने के लिए कहा. मुख्य कृषि अधिकारी लतिका सिंह ने तीन सदस्य समिति बनाकर मामले की जांच शुरू की. मुख्य कृषि अधिकारी ने प्रारंभिक जांच में अनियमितता की बात कही है.

पढ़ें-उत्तरकाशी टनल में 40 नहीं 41 मजदूर फंसे, 7वें दिन मिली जानकारी, PMO से पहुंची टीम

बता दें जब किसानों को उपकरण में घोटाले का पता चला तो उन्होंने इसकी शिकायत जिला अधिकारी से की. जिलाधिकारी ने कृषि अधिकारियों को मौके पर जाकर जांच करने के लिए कहा. जिन घोटालेबाजों ने पैसों को ठिकाने लगाने के लिए किसानों के फर्जी शपथ पत्र और उपकरण किसानों को देना कागज में ही दर्शाया गया, जब उन्हें जांच का पता चला तो आनन फानन में कुछ उपकरणों को किसानों के घर के आगे फेंक कर चलते बने. कुछ पाइपों को झाड़ियां में भी फेंका गया है. कुछ किसानों को भी घोटालेबाज अधिकारी मैनेज करने की कोशिश कर रहे हैं.

पढ़ें-₹853 करोड़ की लागत से बन रही थी उत्तरकाशी टनल, ऑपरेशन 'जिंदगी' से उम्मीद, इस तरह समझें कहां फंसे हैं 41 श्रमिक

पूरे मामले पर मुख्य कृषि अधिकारी लतिका सिंह ने बताया प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के तहत जिन किसानों को उपकरण दिए जाने थे. किसानों की शिकायत के बाद उसकी जांच की जा रही है. प्रारंभिक जांच में वित्तीय अनियमितता देखने को मिली है. उन्होंने पूरे मामले पर उच्च अधिकारियों को भी अवगत करा दिया है. अब तीन सदस्य कमेटी भी पूरे मामले की जांच कर रही है.

Last Updated : Nov 18, 2023, 10:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details