देहरादून: सोमवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का सचिवालय में कर्मचारी संघ ने अभिनन्दन कार्यक्रम के जरिये स्वागत किया. इस दौरान सचिवालय संघ कर्मचारियों को उम्मीद थी कि सीएम उनकी मांगों पर गौर करेंगे, या फिर उनसे संबधित कोई घोषणा करेंगे, मगर कार्यक्रम में ऐसा कुछ हुआ नहीं. जिसके कारण सचिवालय संघ के कर्मचारी आग बबूला हो गये.
सोमवार को सचिवालय संघ ने सचिवालय प्रांगण में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का अभिनन्दन किया. अपने संबोधन में मुख्यमंत्री ने कहा सचिवालय सहित विभिन्न कार्मिक संगठनों से उनकी समस्याओं के निराकरण के सम्बन्ध में आपसी संवाद की राह प्रशस्त की गयी है. इस मौके पर सीएम धामी ने कहा पूरे प्रदेश को सचिवालय से ऊर्जा मिलती है. राज्य सरकार द्वारा लिये जाने वाले जनहित से जुड़े निर्णयों को तत्परता से लागू करने की जिम्मेदारी भी सचिवालय की होती है. उन्होंने कहा राज्य सरकार द्वारा कार्मिकों के हितों के प्रति प्रतिबद्धता के साथ उनकी समस्याओं का समाधान भी किया जा रहा है.
पढ़ें-राष्ट्रपति IMA POP में करेंगे शिरकत, ग्रेजुएशन सेरेमनी में 68 कैडेट्स को मिली JNU की डिग्री
कर्मचारी संघ ने लिया आपातकालीन निर्णय:दूसरी तरफ सचिवालय संघ के पदाधिकारी मुख्यमंत्री के इस संबोधन से संतुष्ट नहीं दिखे. दरअसल, कर्मचारियों को उम्मीद थी कि सीएम उनके लिए कुछ घोषणा करेंगे, लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ. सीएम ने बातचीत की बात कही. जिस पर सचिवालय संघ ने मंगलवार सुबह 10 बजे सचिवालय के ATM चौक पर एक अर्जेंट बैठक बुलाई है. जिसमें सबका रहना अनिवार्य है.