उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

डोईवाला में कोरोना का खौफ: फतेहपुर गांव को किया गया सील

डोईवाल के फतेहपुर गांव में एक महिला में कोरोना संक्रमण की पुष्टि के बाद आसपास के क्षेत्र को सील कर दिया गया है. महिला अपने बीमार पति की देखभाल के लिए AIIMS ऋषिकेश आती जाती रहती थी.

doiwala dehradun corona news , डोईवाला फतेहपुर गांव कोरोना समाचार
फतेहपुर गांव में कोरोना संक्रमण का मामला.

By

Published : May 30, 2020, 4:04 PM IST

डोईवाला: 28 मई को डोईवाला के फतेहपुर गांव की एक 27 वर्षीय महिला में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई थी. डोईवाला पुलिस और प्रशासन ने फतेहपुर इलाके में रहने वाली महिला के आसपास के क्षेत्र को सील कर दिया है. साथ ही पुलिस महिला की ट्रैवल हिस्ट्री भी खंगाल रही है.

वहीं महिला को क्वारंटाइन सेंटर भेजा गया है और परिवार के सदस्यों को होम क्वारंटाइन किया गया है. बता दें कि कुछ दिन पहले महिला के पति एक्सीडेंट में गंभीर रूप से घायल हो गए थे, जिन्हें पहले देहरादून के मैक्स हॉस्पिटल में भर्ती किया गया, उसके बाद दिल्ली के गंगाराम हॉस्पिटल में भर्ती किया गया था, जिसके बाद महिला के पति को ऋषिकेश AIIMS में ट्रांसफर कर दिया गया.

यह भी पढे़ं-पुलिसकर्मियों के कोरोना पॉजिटिव होने की फैलाई अफवाह, सख्त हुई पुलिस

महिला के पति का इलाज AIIMS ऋषिकेश में किया जा रहा था और यह महिला अपने पति की देखभाल के लिए एम्स हॉस्पिटल में लगातार आती जाती रही. रिपोर्ट में महिला में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details