देहरादून:कोरोना के घटते ग्राफ के बीच डेढ़ साल के अंतराल के बाद बीती अगस्त माह से राज्य सरकार ने कक्षा 6 से लेकर 12वीं तक के छात्रों के लिए स्कूलों को खोल दिया है. ऐसे में सरकारी स्कूलों में शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार लाने के उद्देश्य से अब शासन स्तर से शिक्षकों की संबद्धता तत्काल प्रभाव से खत्म करने का आदेश जारी किया गया है.
दरअसल, प्रदेश के सरकारी स्कूलों में अचानक किए गए निरीक्षण में कई शिक्षक अलग-अलग कारणों से स्कूलों से नदारद मिले थे. ऐसे में शासन स्तर से जारी किए गए आदेश में अब शिक्षा महानिदेशक और माध्यमिक व प्रारंभिक शिक्षा निदेशकों को शिक्षकों की संबद्धता तत्काल प्रभाव से खत्म करने के आदेश दिए गए हैं.