उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

देहरादून: महिला प्रौद्योगिकी संस्थान में मेरिट के आधार पर होंगे एडमिशन - Admission will be done on merit

प्रवेश परीक्षाएं न होने की वजह से उत्तराखंड तकनीकी विश्वविद्यालय के महिला प्रौद्योगिकी संस्थान यानी डब्ल्यूआईटी में इस बार मेरिट बेस पर प्रवेश दिया जाएगा. वहीं कॉलेज में नए सत्र की भी ऑनलाइन क्लासेस की तमाम नई तकनीकों के साथ शुरूआत कर दी गयी है.

Woman Institute of Technology Dehradun
Woman Institute of Technology Dehradun

By

Published : Aug 26, 2020, 10:45 AM IST

Updated : Aug 27, 2020, 4:03 PM IST

देहरादून: कोरोना संकट के इस दौर में जहां हर प्रकार की शैक्षणिक गतिविधियों पर असर पड़ा है. वहीं तकनीकी शिक्षण संस्थानों में होने वाली प्रवेश परीक्षाओं के न होने से एडमिशन नहीं हो पाया है. इसी बीच वुमन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी देहरादून ने आर्थिक रूप से कमजोर छात्राओं को मेरिट के आधार पर प्रवेश देने की प्रक्रिया शुरू करने जा रही है.

महिला प्रौद्योगिकी संस्थान में मेरिट के आधार पर होंगे एडमिशन.

देहरादून वुमन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के निदेशक आरपीएस गंगवार ने बताया कि डब्ल्यूआईटी कॉलेज में ज्यादातर छात्राएं आर्थिक रूप से कमजोर और उत्कृष्ट नंबर वाली होती हैं. वहीं इस बार भी डब्ल्यूआईटी कॉलेज प्रशासन जल्द ही मेरिट के आधार पर कॉलेज में एडमिशन की प्रक्रिया शुरू करने जा रहा है.

पढ़ें- देहरादून: कोरोना संकट के बीच 'ऑपरेशन एंबुलेंस', बेनकाब हुए कई चेहरे

डॉक्टर गंगवार ने बताया कि केंद्रीय गाइडलाइन के अनुसार 17 अगस्त से नया सत्र शुरू किया जाना था. लेकिन डब्ल्यूआईटी में 4 अगस्त से ही नया सत्र शुरू कर दिया गया है. ऑनलाइन क्लासेस के जरिए पढ़ाई शुरू कर दी गई है, जिसमें नई फैकल्टीज को भी हायर किया गया है. उन्होंने बताया कि ऑनलाइन की बेहतर तकनीक का प्रयोग किया जा रहा है, जिससे छात्रों को ऑफलाइन लेक्चर भी उपलब्ध कराया जा सकें.

Last Updated : Aug 27, 2020, 4:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details