देहरादून: कोरोना संकट के इस दौर में जहां हर प्रकार की शैक्षणिक गतिविधियों पर असर पड़ा है. वहीं तकनीकी शिक्षण संस्थानों में होने वाली प्रवेश परीक्षाओं के न होने से एडमिशन नहीं हो पाया है. इसी बीच वुमन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी देहरादून ने आर्थिक रूप से कमजोर छात्राओं को मेरिट के आधार पर प्रवेश देने की प्रक्रिया शुरू करने जा रही है.
देहरादून वुमन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के निदेशक आरपीएस गंगवार ने बताया कि डब्ल्यूआईटी कॉलेज में ज्यादातर छात्राएं आर्थिक रूप से कमजोर और उत्कृष्ट नंबर वाली होती हैं. वहीं इस बार भी डब्ल्यूआईटी कॉलेज प्रशासन जल्द ही मेरिट के आधार पर कॉलेज में एडमिशन की प्रक्रिया शुरू करने जा रहा है.