देहरादूनः हाई कोर्ट के आदेश के बाद प्रशासन सभी स्कूलों और स्कूली वाहनों में कैमरे लगाने की व्यवस्था को लागू करने को लेकर सख्त हो गया है. इसके लिए अब जिला प्रशासन की टीम और सबंधित विभाग स्कूली वाहनों में सीसीटीवी कैमरे और फिटनेस की जांच के लिए सर्वे करने जा रहे हैं. वहीं, जिला प्रशासन ने गर्मियों की छुट्टी से पहले अधिकारियों को डाटा इकट्ठा करने के निर्देश दिए हैं.
बता दें कि स्कूल वाहन स्वामी और ड्राइवर ज्यादा रुपये कमाने के चक्कर में सीटों से ज्यादा बच्चों को बिठाते हैं. ऐसे में कई बार हादसा होने की आशंका बनी रहती है. बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए प्रशासन अब एक बार फिर से मुस्तैद हो गया है. प्रशासन ने स्कूली वैन और बसों में सीसीटीवी कैमरे, प्राथमिक चिकित्सा बॉक्स, चालाक का लाइसेंस, सही मानसिक स्थिति और ओवरलोडिंग को लेकर चेकिंग अभियान चलाने के निर्देश जारी किए हैं.