उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

गंगा का जलस्तर बढ़ने से घरों में घुसा पानी, 300 लोगों को किया गया शिफ्ट - ऋषिकेश में गंगा का जलस्तर बढ़ने से घरों में घुसा पानी

ऋषिकेश में भी गंगा का जल स्तर खतरे के निशान के पास पहुंच चुका है. प्रशासन ने अभी तक 300 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट कर दिया है.

ganga
ganga

By

Published : Jun 19, 2021, 2:25 PM IST

ऋषिकेश: पहाड़ों में पिछले 3 दिनों से लगातार हो रही बारिश की वजह से जनजीवन अस्त-व्यस्त है. ऋषिकेश में भी गंगा का जल स्तर खतरे के निशान के पास पहुंच चुका है. प्रशासन ने अभी तक 300 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट कर दिया है.

बारिश की वजह से गंगा का जल स्तर बढ़ गया है और गंगा नदी पूरे उफान पर है. जल स्तर बढ़ने की वजह से ऋषिकेश के चंद्रेश्वर नगर में पानी लोगों के घरों में घुस गया. आबादी क्षेत्र में पानी घुसने की सूचना मिलने के बाद स्थानीय प्रशासन की टीम मौके पर पहुंचकर वहां रह रहे 300 लोगों को आश्रमों और धर्मशाला में शिफ्ट कर दिया गया है.

गंगा का जलस्तर बढ़ने से घरों में घुसा पानी.

जहां पर प्रशासन के द्वारा उनके लिए रहने और खाने की व्यवस्था की जा रही है. प्रशासन द्वारा लगातार अनाउंसमेंट कर लोगों को नदी के किनारे जाने से मना किया जा रहा है.

पढ़ें:इस बार गंगा दशहरा पर बन रहा विशेष योग, जानिए स्नान-दान का महत्व

नायब तहसीलदार ने बताया कि देर रात सूचना मिली थी कि गंगा का जलस्तर बढ़ रहा है. तभी से प्रशासन की टीम अलर्ट पर थी. रात से ही लोगों को प्रशासन सुरक्षित स्थानों पर भेजने में जुटा हुआ है. इसके साथ ही पुलिस प्रशासन की टीम पूरी तरह से मुस्तैद है. जल पुलिस के जवान घाटों पर तैनात किए गए हैं. जो लगातार तटीय क्षेत्र में नजर बनाए हुए हैं. ताकि किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना न हो.

ABOUT THE AUTHOR

...view details