ऋषिकेश: पहाड़ों में पिछले 3 दिनों से लगातार हो रही बारिश की वजह से जनजीवन अस्त-व्यस्त है. ऋषिकेश में भी गंगा का जल स्तर खतरे के निशान के पास पहुंच चुका है. प्रशासन ने अभी तक 300 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट कर दिया है.
बारिश की वजह से गंगा का जल स्तर बढ़ गया है और गंगा नदी पूरे उफान पर है. जल स्तर बढ़ने की वजह से ऋषिकेश के चंद्रेश्वर नगर में पानी लोगों के घरों में घुस गया. आबादी क्षेत्र में पानी घुसने की सूचना मिलने के बाद स्थानीय प्रशासन की टीम मौके पर पहुंचकर वहां रह रहे 300 लोगों को आश्रमों और धर्मशाला में शिफ्ट कर दिया गया है.
जहां पर प्रशासन के द्वारा उनके लिए रहने और खाने की व्यवस्था की जा रही है. प्रशासन द्वारा लगातार अनाउंसमेंट कर लोगों को नदी के किनारे जाने से मना किया जा रहा है.