ऋषिकेश: शहर में नेशनल हाईवे चौड़ीकरण (Rishikesh National Highway widening) के लिए सरकारी भूमि पर बिना अनुमति के निर्माण सामग्री का भंडारण करने वाली एजेंसी के संचालक पर प्रशासन ने कार्रवाई की है. एजेंसी को तीन दिन के भीतर भूमि से सामग्री हटाने का अल्टीमेटम (Rishikesh Administration Ultimatum) जारी किया गाय है. जबकि, बिना अनुमति के भंडारण पर करीब एक लाख रुपए का जुर्माना भी वसूल कर लिया गया है.
दरअसल, नगर क्षेत्र में बदीरनाथ नेशनल हाईवे के दो किलोमीटर पैच का चौड़ीकरण किया जा रहा है. एनएच पीडब्ल्यूडी की डोईवाला डिवीजन ने टेंडर प्रक्रिया के तहत चौड़ीकरण के लिए एक निजी एजेंसी को हायर किया है. एजेंसी शुरुआती तौर पर राजमार्ग के किनारों पर फिलहाल नाला निर्माण का कार्य कर रही है. निर्माण के लिए एजेंसी ने भरत विहार स्थित राजस्व भूमि पर बिना अनुमति के भंडारण कर दिया. यही नहीं, एजेंसी ने निर्माण में लगे मजदूरों के लिए अस्थायी टीनशेड लगाकर आशियाना भी बना दिया.