मसूरी: शिफन कोर्ट में करीब 80 परिवारों के द्वारा किए गए अवैध अतिक्रमण और निर्माण को हटाने के लिए प्रशासन ने कार्य योजना बनाना शुरू कर दी है. रविवार को मसूरी एसडीएम मनीष कुमार ने तमाम अधिकारियों के साथ मसूरी शिफन कोर्ट का निरीक्षण किया. शिफन कोर्ट में रह रहे लोगों को अस्थाई रूप से विस्थापित करने के लिए मसूरी गुरुद्वारे और मंदिर की धर्मशाला का भी निरीक्षण किया गया. बताया जा रहा है कि हाईकोर्ट के निर्देश के बाद शिफन कोर्ट को खाली करवाने की कार्रवाई की जा रही है.
मसूरी अधिशासी अधिकारी आशुतोष सती ने कहा कि उच्च न्यायालय के निर्देशों के बाद अधिकारियों के निर्देशों का अनुपालन करते हुए शिफन कोर्ट में हुए अवैध अतिक्रमण और निर्माण को हटाने की कार्रवाई की जानी है. जिसे लेकर स्थलीय निरीक्षण कर कार्य योजना तैयार की जा रही है. उन्होंने कहा शिफन कोर्ट में रह रहे लोगों को फिलहाल अस्थाई रूप से लक्ष्मी नारायण मंदिर और गुरुद्वारे में शिफ्ट किया जाएगा.
पढे़ं-NIT: भूमिपूजन का कार्यक्रम स्थगित, केंद्रीय शिक्षा मंत्री निशंक का बयान- सुमाड़ी में ही बनेगा NIT