उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मसूरी: शिफन कोर्ट के अवैध कब्जे को हटाने के लिए 'एक्शन' में प्रशासन - Mussoorie Shifan Court latest news

हाईकोर्ट के निर्देश के बाद मसूरी प्रशासन शिफन कोर्ट को खाली कराने की कार्य योजना बनाने में लग गया है. इसके लिए आज अधिकारियों ने आज मसूरी शिफन कोर्ट का निरीक्षण किया.

-shifan-court
शिफन कोर्ट के अवैध कब्जे को हटाने के लिए 'एक्शन' में प्रशासन

By

Published : Aug 23, 2020, 8:47 PM IST

मसूरी: शिफन कोर्ट में करीब 80 परिवारों के द्वारा किए गए अवैध अतिक्रमण और निर्माण को हटाने के लिए प्रशासन ने कार्य योजना बनाना शुरू कर दी है. रविवार को मसूरी एसडीएम मनीष कुमार ने तमाम अधिकारियों के साथ मसूरी शिफन कोर्ट का निरीक्षण किया. शिफन कोर्ट में रह रहे लोगों को अस्थाई रूप से विस्थापित करने के लिए मसूरी गुरुद्वारे और मंदिर की धर्मशाला का भी निरीक्षण किया गया. बताया जा रहा है कि हाईकोर्ट के निर्देश के बाद शिफन कोर्ट को खाली करवाने की कार्रवाई की जा रही है.

शिफन कोर्ट के अवैध कब्जे को हटाने के लिए 'एक्शन' में प्रशासन.

मसूरी अधिशासी अधिकारी आशुतोष सती ने कहा कि उच्च न्यायालय के निर्देशों के बाद अधिकारियों के निर्देशों का अनुपालन करते हुए शिफन कोर्ट में हुए अवैध अतिक्रमण और निर्माण को हटाने की कार्रवाई की जानी है. जिसे लेकर स्थलीय निरीक्षण कर कार्य योजना तैयार की जा रही है. उन्होंने कहा शिफन कोर्ट में रह रहे लोगों को फिलहाल अस्थाई रूप से लक्ष्मी नारायण मंदिर और गुरुद्वारे में शिफ्ट किया जाएगा.

पढे़ं-NIT: भूमिपूजन का कार्यक्रम स्थगित, केंद्रीय शिक्षा मंत्री निशंक का बयान- सुमाड़ी में ही बनेगा NIT

वहीं, शिफन कोर्ट में रह रहे लोग अधिकारियों द्वारा की जा रही कार्रवाई के बाद परेशान हैं. उनका कहना है कि वे शिफन कोर्ट में कई सालों से रह रहे हैं. चुनाव के समय में नेता उनके मकानों को पक्का करने का आश्वासन देते हैं, मगर अब कोर्ट और अधिकारी उनके घरों को हटाने की बात कर रहे हैं जो न्याय संगत नहीं है.

पढे़ं-श्रीनगर में नहीं दिखाई देगा रेशम फार्म, जानिए वजह

उन्होंने कहा कि अगर उन्हें हटाया जाता है तो वे इसका पुरजोर विरोध करेंगे. वह किसी भी हाल में जमीन को खाली नहीं होने देंगे, चाहे इसके लिए उन्हें कुछ भी करना पड़े. उन्होंने कहा अगर सरकार उन्हें पक्के तौर पर विस्थापित करती है तो वे यहां से हटने को तैयार हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details