मसूरी/ऋषिकेशः मसूरी में पशु चिकित्सालय की भूमि पर अवैध कब्जा कर बनाई दुकान को ध्वस्त किया गया. इसके अलावा मॉल रोड, अपर मॉल रोड पर नालियों पर कब्जा जमाए दुकानों को हटाया गया. इस दौरान नायब तहसीलदार विनोद तिवारी और अतिक्रमणकारियों के बीच तीखी नोकझोंक भी हुई. उधर, ऋषिकेश में हाईकोर्ट की फटकार के बाद एमडीडीए जागा है. आज एमडीडीए ने 12 अवैध निर्माण को सील किया है.
बता दें कि मसूरी मॉल रोड का सौंदर्यीकरण और पुनर्निर्माण का काम करीब 7 करोड़ की लागत से किया जा रहा है. इसके तहत मॉल रोड से अतिक्रमण को भी हटाया जा रहा है. ताकि, मसूरी की खूबसूरती बनी रहे और ड्रेनेज सिस्टम भी सुचारू रहे. इसी कड़ी नालियों से अतिक्रमण को हटाया गया. मसूरी नायब तहसीलदार विनोद तिवारी ने कहा कि एसडीएम नंदन कुमार के निर्देश के बाद मॉल रोड पर नालियों और सड़क किनारे से अतिक्रमण को हटाया जा रहा है.
उन्होंने कहा कि प्रशासन की ओर से पहले भी अतिक्रमणकारियों को कब्जा हटाने को कहा गया था, लेकिन कुछ लोगों ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया. जिसे आज बलपूर्वक हटाया जा रहा है. अगर कोई दोबारा से अतिक्रमण करता है तो उसे नोटिस दिया जाएगा. अतिक्रमण हटाने के दौरान जो खर्च आएगा, उसे भी अतिक्रमणकारियों से वसूला जाएगा. उन्होंने बताया कि पशु चिकित्सालय की संपत्ति पर कुछ लोगों ने कब्जा कर दुकान बना दी थी. जिसको हटा दिया गया है.
ये भी पढ़ेंःHC की फटकार के बाद एक्शन में MDDA, ऋषिकेश में 8 अवैध निर्माणाधीन बिल्डिंग सील